छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद में बाघ की दस्तक से दहशत में लोग, वन विभाग ने लोगों से की खास अपील - Tiger entry in Mahasamund

Tiger entry in Mahasamund: महासमुंद में बाघ की दस्तक से स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल है. क्षेत्र में बाघ के होने की जानकारी के बाद वन विभाग की टीम ने लोगों से खास अपील की है.

Tiger entry in Mahasamund villagers in fear
महासमुंद में बाघ की दस्तक से दहशत में लोग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 13, 2024, 8:03 PM IST

महासमुंद में बाघ की दस्तक से दहशत में लोग

महासमुंद:महासमुंद जिले के सिरपुर क्षेत्र में इन दिनों दर्जनभर गांवों के ग्रामीण खौफ में जी रहे हैं. वन विभाग की टीम लगातार बाघ पर नजर बनाए हुए है. इस बीच बाघ ने 3 मवेशियों को अब तक अपना शिकार बनाया है. वन विभाग की टीम गांवों में लगातार बाघ से बचने को लेकर मुनादी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है.

राहगीर ने बनाया वीडियो:जिले के सिरपुर क्षेत्र के छपोराडीह मार्ग से गुजर रहे एक शिक्षक ने कुछ दिनों पहले बाघ का एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो की जब जांच की गई तो पता चला कि वीडियो इसी क्षेत्र का है. वीडियो बनाने वाले शिक्षक ने जानकारी दी कि बांसकुड़ा से सिरपुर की ओर वो कार से जा रहे थे. इस बीच मुख्य मार्ग पर एक बाघ रास्ते को पार कर रहा था. बाघ बीच वाली रोड पर पीढ़ी बांध से अचानकपुर की ओर जा रहा था. वीडियो के सत्यता की पुष्टि के बाद वन विभाग ने आस-पास के गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को सचेत रहने की अपील की.

लोगों से की गई खास अपील: जानकारी के मुताबिक पिछले सप्ताह बाघ ने एक गाय और एक बछड़े को अपना शिकार बनाया था. सूचना पर वन विभाग के कर्मचारियों ने गांव पहुंचकर रामप्रसाद और अन्य मवेशी मालिकों को 10 हजार और 4-4 हजार रूपये मुआवजा राशि देकर औपचारिकता पूरी की. वन विभाग के कर्मचारियों की मानें तो बाघ वयस्क है. उसके पैरों के निशान पीढ़ी बांधा और नाले के पास देखे गए हैं. बाघ को ट्रैक करने के लिए वन विभाग बलौदाबाजार, महासमुंद और वन विकास निगम की 7 टीमें अलग-अलग क्षेत्र में नजर बनाए हुए है. साथ ही ग्रामीणों से अपील कर रही है कि जंगल से दूर रहें और यदि बाघ से किसी प्रकार की जनहानि हो तो तत्काल वन विभाग को इसकी जानकारी दे.

बाघ के पैरों के निशान मिले हैं. संभवतः आस-पास के अभयारण्य से यह बाघ आया है, जिसे इसके मूल निवास भेजने की कोशिश की जा रही है. साथ ही बाघ को ट्रैक करने की कोशिश हम कर रहे हैं.ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है. बाघ आराम से विचरण कर सके, इसके लिए अवैध बिजली के तार और फंदों को निकलवा दिया गया है. आगे कोई जनहानि ना हो इसके लिए प्रयास जारी है.-पंकज राजपूत, डीएफओ, महासमुंद

बता दें कि बाघ के होने की जानकारी के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में खौफ का माहौल है. हालांकि इन ग्रामीणों के अलर्ट रहने की सलाह वन विभाग की ओर से दी गई है.

भिलाई के मैत्री बाग में नन्हें शावकों की पहली झलक, केज से निकाला गया बाहर
छत्तीसगढ़ विधानसभा में बाघ की अस्वाभाविक मौत और बिरनपुर हिंसा का मुद्दा, रायपुर नगर निगम का बजट, ऐसा रहेगा मौसम
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में बाघ ने किया युवक पर हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details