जयपुर: राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में जन्मे बाघ के शावक भीम और स्कंधी को पर्यटकों के लिए एंक्लोजर में छोड़ा गया है. दोनों शावक खुले एनक्लोजर में एक साथ खेलते हुए नजर आए. पर्यटकों को बाघ शावकों को खुले में देखने का अनुभव मिल रहा है. शावकों की अठखेलियां देखकर पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं. स्कंधमाता के नाम से मादा शावक का नाम स्कंधा रखा गया था. नर शावक काफी हष्ट पुष्ट होने की वजह से उसका नाम भीम रखा गया था. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नाहरगढ़ टाइगर सफारी के लोकार्पण कार्यक्रम में दोनों शावकों का नामकरण किया था.
डीसीएफ जगदीश गुप्ता ने बताया कि दोनों शावक खुले एनक्लोजर में एक साथ खेल रहे हैं. पर्यटकों को शावकों को खुले में देखने का अनुभव मिल रहा है. शावकों की अठखेलियां देखकर पर्यटक भी रोमांचित हो रहे हैं. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में आने वाले पर्यटक दोनों शावकों की मस्ती को अपने मोबाइलों में कैद करते हुए नजर आ रहे हैं.