रामनगरःअल्मोड़ा जिले के तल्ला सल्ट लोहेड़ा हरड़ा में मंगलवार सुबह 9 बाघ खेत में काम कर ही महिला पर बाघ ने हमला कर दिया. महिला अपनी बेटी और एक अन्य महिला के साथ खेत में गई थी. बाघ के हमले से घबराई बेटी और दूसरी महिला ने शोर मचाया जिसके बाद आस-पास खेत में काम कर रहे लोग भी मौके पर पहुंच गए. सभी ने बाघ पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिसके बाद बाघ महिला को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया.
जानकारी के मुताबिक, घायल महिला लीला देवी पत्नी महेंद्र सिंह उम्र 50 वर्ष ने बताया कि वह घर के पास ही अपनी बेटी और देवरानी के साथ घास काट रही थी. तभी बाघ ने पीछे से हमला कर दिया. ग्रामीणों ने बाघ पर पत्थरों से हमला किया तो बाघ जंगल की ओर भाग गया. इसके बाद ग्रामीणों ने महिला को तल्ला सल्ट हरड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया. सीएचसी में उपचार के बाद डॉक्टरों ने महिला को रामनगर अस्पताल रेफर कर दिया है. चिकित्सकों का कहना है कि महिला के गर्दन और सिर पर बाघ के नाखूनों के गंभीर निशान हैं.