छत्तीसगढ़

chhattisgarh

भोरमदेव अभयारण्य में एक साथ पहुंचे बाघ बाघिन, वन विभाग ने लोगों को जंगल जाने से किया मना - Bhoramdev Wild Wildlife Sanctuary

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 13, 2024, 10:08 AM IST

Updated : Sep 14, 2024, 11:36 AM IST

Tiger and tigress in Bhoramdev, Bhoramdev Sanctuary छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में स्थित भोरमदेव अभयारण्य में बाघ और बाघिन वन विभाग के कैमरे में दिखे हैं. बाघ बाघिन के पैरों के निशान भी गांव वालों और वन विभाग के कर्मचारियों ने देखे. जिसके बाद जंगल से लगे सभी गांवों में दहशत फैल गई है. Kawardha forest department

Tiger and tigress in Bhoramdev
भोरमदेव अभयारण्य में बाघ बाघिन (ETV Bharat Chhattisgarh)

कवर्धा: कबीरधाम जिले के भोरमदेव वन्यजीव अभयारण्य में लंबे समय बाद बाघ बाघिन की चहलकदमी हुई है. पिछले एक महीने से बाघ के दहाड़ के साथ वन विभाग के कैमरे में इसकी तस्वीर भी नजर आई है. खास बात ये है कि इस बार बाघ बाघिन जोड़े में भोरमदेव पहुंचा है. वन विभाग ने भोरमदेव वाइल्ड वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी लगे लगभग 25 गांवों में बाघ बाघिन की मौजूदगी और जंगल में नहीं जाने की मुनादी कराई है.

भोरमदेव अभयारण्य में बाघ (ETV Bharat Chhattisgarh)

भोरमदेव अभयारण्य में बाघ बाघिन:भोरमदेव अभयारण्य में पिछले एक महीने से बाघ और बाघिन की चहलकदमी हो रही है. इसके लिए विभाग ने जगह-जगह ट्रैप कैमरा लगाया हुआ है. जिससे बाघ के जंगल में घूमने की कई तस्वीरें कैमरे में कैद हुई है. कई जगहों पर बाघ के फूट प्रिंट भी मिले हैं. लगातार वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी बाघ के मूवमेंट पर नजारा बनाए हुए हैं.

कवर्धा के भोरमदेव वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी में बाघ बाघिन (ETV Bharat Chhattisgarh)

बाघ बाघिन के मूवमेंट को लेकर कवर्धा वन विभाग अलर्ट: वनमंडल अधिकारी शशि कुमार ने बताया कि भोरमदेव अभयारण्य के कोर रेंज में बाघ बाघिन का मूवमेंट की सूचना मिली है. जंगल के आसपास 24 से 25 गांव है जहां बाघ के विचरण को लेकर मुनादी करा दी गई है. अब तक किसी भी प्रकार का कोई शिकार या जनहानि की सूचना नहीं मिली है.

भोरमदेव अभयारण्य में बाघ के पैरों के निशान (ETV Bharat Chhattisgarh)

कान्हा नेशनल पार्क से आते हैं बाघ:भोरमदेव अभयारण्य कान्हा नेशनल पार्क से लगा है. जहां काफी संख्या में बाघ मौजूद है. समय समय पर बाघ विचरण करने या बाघिन अपने बच्चों को जन्म देने भोरमदेव अभयारण्य आती है. भोरमदेव से भी बाघ बाघिन कान्हा जाते हैं. इस कारण यहां बाघों का मूवमेंट बना रहता है. इस बार दो साल बाद जोड़े में बाघ का मूवमेंट हुआ है.

शिकार का LIVE VIDEO, धमतरी में गाय का शिकार करते कैमरे में कैद मादा तेंदुआ, साथ में शावक भी - Female leopard Hunting Cow
छत्तीसगढ़ के इस जंगल में है दुर्लभ प्रजाति के नाग नागिन, मवेशियों को चराने पर प्रतिबंध - Rare Species of Cobra Snakes
बछड़े पर घात लगाए बैठा अजगर गाय के सार में घुसा, जिसने भी देखा उसके उड़े होश - Python Entered Cowshed
Last Updated : Sep 14, 2024, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details