चंडीगढ़: मौसम विभाग ने हरियाणा में आज 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह शामिल हैं. इन जिलों में बारिश की संभावना 25 प्रतिशत तक है. मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने 29 दिसंबर तक का हरियाणा मौसम अपडेट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 26 से 28 दिसंबर तक हरियाणा में बारिश के आसार हैं.
हरियाणा में बारिश का अलर्ट: इसके अलावा मौसम विभाग ने 29 दिसंबर तक हरियाणा में तूफान की चेतावनी भी जारी की है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 27 दिसंबर को हरियाणा के 17 जिलों में तूफान और बिजली गिरने की संभावना है. इसके बाद 28 और 29 को हरियाणा में घने कोहरे का अलर्ट मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने जारी किया है. आज यानी 26 दिसंबर के लिए भी मौसम विभाग ने हरियाणा के कुछ जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा का मौसम तेजी से बदल रहा है. जिसके चलते ठंड में अचानक से और इजाफा हो सकता है.
घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी: कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. मौसम केंद्र चंडीगढ़ के मुताबिक पंजाब और हरियाणा में 27 दिसंबर को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. इसके अलावा 25 से 29 दिसंबर को सुबह-शाम के दौरान कुछ स्थानों पर घना कोहरे और शीतलहर की संभावना है. वहीं चंडीगढ़ में 28 और 29 को सुबह और शाम के दौरान कुछ स्थानों पर घने कोहरे की संभावना है.
हरियाणा मौसम अपडेट: बीते 24 घंटों में हरियाणा का न्यूनतम तापमान हिसार में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सूबे का अधिकतम तापमान फरीदाबाद में 22.6 सेल्सियस रहा. इसके अलावा 5 जिलों में बारिश दर्ज की गई. जींद में सबसे ज्यादा 5.2 एमएम (मिलीमीटर) बारिश हुई. इसके अलावा गुरुग्राम में 2.0 एमएम, सिरसा में 1.0 एमएम, करनाल और पानीपत में 0.5 एमएम बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 29 दिसंबर तक हरियाणा में बारिश, कोहरे और तूफान का अलर्ट है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के भिवानी में छाया घना कोहरा, गाड़ियों की रोक डाली रफ्तार, लोग हुए परेशान - HARYANA DENSE FOG