श्रीनगरःपौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में तीन युवाओं ने स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार की मिसाल पेश करते हुए स्टार्टअप की शुरुआत की है. मनोज सिंह बिष्ट, महावीर कंडारी और अमित रावत तीन दोस्तों ने मिलकर मंदिरों के 3D मॉडल, सोविनियर और अन्य 3D डिजाइन बनाने का काम शुरू किया है. इनके चारधाम और स्थानीय मंदिरों के 3D मॉडल को खूब पसंद किया जा रहा है. इनकी कीमत 50 रुपए से शुरू होकर 3 हजार रुपए तक की है. इनके स्टार्टअप से 6 महिलाओं को भी रोजगार मिला है.
ग्राफिक डिजाइनिंग से शुरू हुआ सफर: मनोज सिंह बिष्ट का कहना है कि उन्होंने एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि से पत्रकारिता एवं जनसंचार की पढ़ाई की. इसके बाद ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स किया. कोर्स के बाद उन्होंने कुछ समय नौकरी की. लेकिन वह अपने हुनर का उपयोग कर खुद का काम शुरू करना चाहते थे. इसलिए अपना स्टार्टअप शुरू करने का लक्ष्य तय किया. इसमें दो दोस्त महावीर और अमित ने साथ दिया. मनोज का कहना है कि शुरुआत में छोटी मशीन के साथ काम शुरू किया. लेकिन जैसे-जैसे डिमांड बढ़ी, प्रोडक्शन में भी इजाफा किया.
इस स्टार्टअप के तहत लेजर मशीन की मदद से वुडन 3D सोविनियर और सजावटी सामान तैयार किए जाते हैं. इनमें चारधाम और धारी देवी जैसे प्रमुख मंदिरों के मॉडल के अलावा अन्य 3D फोटो और तस्वीरें भी बनाई जाती हैं. ये न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को संरक्षित कर रहे हैं, बल्कि पर्यटकों के लिए यादगार तोहफे भी साबित हो रहे हैं.