उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर के तीन दोस्तों ने शुरू किया स्टार्टअप, मंदिरों के 3D मॉडल से पहाड़ में खड़ा किया स्वरोजगार - 3D MODEL DESIGNS OF TEMPLES

श्रीनगर गढ़वाल के तीन दोस्तों ने स्टार्टअप की शुरुआत करते हुए पहाड़ में रोजगार के लिए उदाहरण पेश किया है.

3D MODEL DESIGNS OF TEMPLES
श्रीनगर के तीन दोस्तों ने शुरू किया स्टार्टअप (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 31, 2024, 4:02 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 12:59 PM IST

श्रीनगरःपौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में तीन युवाओं ने स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार की मिसाल पेश करते हुए स्टार्टअप की शुरुआत की है. मनोज सिंह बिष्ट, महावीर कंडारी और अमित रावत तीन दोस्तों ने मिलकर मंदिरों के 3D मॉडल, सोविनियर और अन्य 3D डिजाइन बनाने का काम शुरू किया है. इनके चारधाम और स्थानीय मंदिरों के 3D मॉडल को खूब पसंद किया जा रहा है. इनकी कीमत 50 रुपए से शुरू होकर 3 हजार रुपए तक की है. इनके स्टार्टअप से 6 महिलाओं को भी रोजगार मिला है.

ग्राफिक डिजाइनिंग से शुरू हुआ सफर: मनोज सिंह बिष्ट का कहना है कि उन्होंने एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि से पत्रकारिता एवं जनसंचार की पढ़ाई की. इसके बाद ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स किया. कोर्स के बाद उन्होंने कुछ समय नौकरी की. लेकिन वह अपने हुनर का उपयोग कर खुद का काम शुरू करना चाहते थे. इसलिए अपना स्टार्टअप शुरू करने का लक्ष्य तय किया. इसमें दो दोस्त महावीर और अमित ने साथ दिया. मनोज का कहना है कि शुरुआत में छोटी मशीन के साथ काम शुरू किया. लेकिन जैसे-जैसे डिमांड बढ़ी, प्रोडक्शन में भी इजाफा किया.

श्रीनगर के दोस्तों ने शुरू किया स्वरोजगार (Video-ETV Bharat)

इस स्टार्टअप के तहत लेजर मशीन की मदद से वुडन 3D सोविनियर और सजावटी सामान तैयार किए जाते हैं. इनमें चारधाम और धारी देवी जैसे प्रमुख मंदिरों के मॉडल के अलावा अन्य 3D फोटो और तस्वीरें भी बनाई जाती हैं. ये न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को संरक्षित कर रहे हैं, बल्कि पर्यटकों के लिए यादगार तोहफे भी साबित हो रहे हैं.

धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को संरक्षित कर रहे तीन युवा (PHOTO-ETV Bharat)

रोजगार के नए अवसर: यह स्टार्टअप न केवल इन युवाओं के लिए मुनाफे का जरिया है, बल्कि उन्होंने 6 अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान किया है. इनके बनाए 3D मॉडल आसपास के जिलों में भी लोकप्रिय हो रहे हैं. मनोज बताते हैं कि उनके मॉडल की डिमांड कॉलेजों और सरकारी विभाग से भी है. इसके साथ ही वह धारी देवी मंदिर के पास दुकानों के जरिए मंदिरों के मॉडल की बिक्री भी करते हैं.

मंदिरों के 3D मॉडल डिजाइन बनाने से बनाई पहचान. (PHOTO-ETV Bharat)

युवाओं के लिए बने मिसाल: गौर है कि रोजगार की तलाश में जहां अधिकतर युवा बड़े शहरों में जाते हैं, वहीं श्रीनगर गढ़वाल के ये तीन युवा स्थानीय स्तर पर रोजगार का नई मिसाल पेश कर रहे हैं. इनकी यह पहल अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा है और यह दिखाती है कि हुनर और दृढ़ संकल्प से पहाड़ों में भी सफलता पाई जा सकती है.

ये भी पढ़ेंःगढ़वाल विवि में छात्रों को पढ़ाई के साथ मिल रही स्टार्टअप की ट्रेनिंग, सीख रहे फूड प्रोसेसिंग के गुर

Last Updated : Jan 1, 2025, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details