बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रक से टक्कर के बाद बाइक की टंकी ब्लास्ट, आग में जिंदा जले दो युवक, तीसरे की हालत नाजुक

गया में बड़ी घटना सामने आई है. जहां सड़क हादसे के बाद टंकी में आग लगने के कारण दो युवकों की जान चली गई.

Two youths burnt alive in Gaya
गया में दो युवक जिंदा जले (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2024, 9:44 AM IST

Updated : Nov 30, 2024, 9:51 AM IST

गया: बिहार केगया में दो युवक जिंदा जल गए. बताया जा रहा है कि ट्रक के धक्के के बाद बाइक की टंकी में ब्लास्ट हुआ और उसके बाद उसमें आग लग गई. आग से बाइक सवार दो युवक जिंदा जल गए. दोनों की मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. चिंताजनक स्थिति में उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना जिले के अतरी थाना क्षेत्र की है.

जिंदा जले बाइक सवार:जानकारी के अनुसार अतरी थाना क्षेत्र के टेउसा-मानपुर मुख्य सड़क पर सीढ़ शिवाला के पास देर रात एक ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक की टंकी फट गई और उसमें आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि बाइक सवार तीनों युवक चपेट में आ गए. इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई. वहीं तीसरे युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

बाइक के परखच्चे उड़ गए: घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल की ओर दौड़ी. बाइक की टंकी में विस्फोट और आग लगने से काफी देर तक दहशत का माहौल बना रहा. ग्रामीण जब तक कुछ कर पाते दो युवकों की आग की चपेट में आने के कारण बुरी तरह से झुलसने से मौत हो गई थी. वहीं, तीसरे की हालत नाजुक बनी हुई है.

कौन थे मृतक युवक?: मृतकों की पहचान अतरी थाना के पाली गांव के निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र दीपक कुमार, बंधु बीघा गांव के रविंद्र मिस्त्री के बेटे अमरजीत कुमार और घायल की पहचान राजू कुमार पाली गांव निवासी के रूप में की गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. उनका रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. उधर, घटना की जानकारी के बाद अतरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

"सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. वहीं, एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ट्रक को उसका चालक भगा ले जाने में सफल रहा. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है."-नीरज कुमार, थानाध्यक्ष, अतरी थाना

ये भी पढ़ें:

कबाड़ के सामान में हुआ तेज धमाका! ब्लास्ट में दो सहोदर भाई घायल

गया के कबाड़ी दुकान में बम विस्फोट, संचालक के उड़े हाथ

Last Updated : Nov 30, 2024, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details