रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि क्षेत्र के दो युवाओं लोकेश भट्ट एवं पवन कंडारी ने लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित लोअर पीसीएस परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. इनमें अगस्त्यमुनि नगर के निकट फलई गांव के लोकेश भट्ट जिनकी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि से हुई है ने लोअर पीसीएस क्लियर किया है.
लोकेश भट्ट ने क्रैक किया लोअर पीसीएस: लोकेश ने देहरादून से बीएससी करके बीएड करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की. उनका राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) और ग्राम विकास अधिकारी पद पर भी चयन हुआ और अब लोअर पीसीएस में मार्केटिंग इंस्पेक्टर की पोस्ट पर चयन हुआ है. लोकेश भट्ट मूल रूप से ग्राम फलई गंगानगर के रहने वाले हैं. उनके पिता दयाधर भट्ट हाल ही में पशुपालन अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और माता गृहणी हैं. उनके भाई गौरव भट्ट ने भी वन दरोगा परीक्षा में राज्यभर में पहला स्थान प्राप्त किया था.
पवन कंडारी भी हुए सलेक्ट: इनके साथ ही पवन सिंह कंडारी का भी लोअर पीसीएस में मार्केटिंग इंस्पेक्टर पर चयन हुआ है. पवन मूल रूप से अगस्त्यमुनि के निकटस्थ ग्राम जगोठ के निवासी हैं. इनकी माता कुसुम देवी गांव में ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं. पिता लोकपाल कंडारी का कुछ वर्ष पूर्व निधन हो चुका है. इन्होंने इंटर राइका मनसूना और ग्रेजुएशन डीबीएस कॉलेज देहरादून से किया है. प्रतिभा के धनी पवन ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर कई सफलताएं हासिल की हैं. इन्होंने हिंदी विषय में नेट जेआरएफ और अभी हाल ही वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा (रेंजर) परीक्षा भी उत्तीर्ण की है. वर्तमान में लोवर पीसीएस में चयन हुआ है.
दोनों युवाओं के लोअर पीसीएस परीक्षा पास करने पर विभिन्न व्यक्तियों एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्तियों ने उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनायें प्रेषित की हैं. बधाई देने वालों में केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, पूर्व विधायक मनोज रावत, आशा नौटियाल, सीमान्त अनुश्रवण परिषद् के उपाध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट, पूर्व दर्जाधारी अशोक खत्री, निवर्तमान नपं अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, पूर्व अध्यक्ष नवीन बिष्ट, प्रधान संगठन के अध्यक्ष विजयपाल राणा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, ब्लॉक अध्यक्ष हरीश गुसाईं, फलई के पूर्व प्रधान महेन्द्र राणा, सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी, रामचन्द्र गोस्वामी आदि शामिल हैं.
अगस्त्यमुनि की अक्षिता ने किया पीसीएस पास:वरिष्ठ पत्रकार नीलकंठ भट्ट की पुत्री अक्षिता भट्ट भी लोअर पीसीएस क्लियर कर मार्केटिंग इंस्पेक्टर बनी हैं. बेटी की सफलता पर उनके पूरे परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है. अगस्त्यमुनि में जन्मी अक्षिता भट्ट ने ब्लूमिंग बड्स स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर एसजीआरआर देहरादून से इंटर किया. पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से बीएससी और एमएससी, जेआरएफ महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर (राजस्थान) से करते समय नेट क्वालीफाई भी किया. अक्षिता की मां उमा भट्ट आजीविका के रीप मिशन में देहरादून में कार्यरत हैं.
मूल रूप से चैंड अगस्त्यमुनि निवासी अक्षिता भट्ट के दादा चक्रधर प्रसाद भट्ट सहायक विकास अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए थे. खुशी जताने वालों में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चैधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, जिपं उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी, बीजेपी जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, कांग्रेस कुंवर सजवाण, जिपंस विनोद राणा, गणेश तिवारी, यूकेडी केन्द्रीय प्रवक्ता मोहित डिमरी, वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी प्रसाद डिमरी, हरीश गुसाई, लक्ष्मण सिंह नेगी, विपिन सेमवाल आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: लोअर पीसीएस, जेल बंदी रक्षक परीक्षा परिणाम घोषित, आयोग ने जारी की चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट