देहरादून:उत्तराखंड के अनेक क्षेत्रों में एक सप्ताह में सामान्य से तीन गुना अधिक वर्षा हुई है. उधम सिंह नगर और बागेश्वर जिले में अत्यधिक वर्षा मिली है. इसके अलावा चंपावत, उत्तरकाशी, नैनीताल और देहरादून के कुछ स्थानों में भारी बारिश हुई है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तेज दौर की बारिश होने का अनुमान है.
कुमाऊं रीजन में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना:मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आने वाले दिनों में पर्वतीय जिला विशेषकर कुमाऊं रीजन के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं आगामी दिनों में नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और देहरादून जिले के कई स्थानों में आइसोलेटेड हेवी रेन का अनुमान है. इसी तरह 7 और 8 अगस्त को बागेश्वर जिले के अधिकतर इलाकों में तेज दौर की बारिश के आसार हैं. फिलहाल अभी बारिश से प्रदेशवासियों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है.