रांची: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए 25 मई को रांची सीट के लिए हुए मतदान के बाद EVM को सुरक्षित ढंग से पंडरा स्थित कृषि बाजार समिति में बनाये गए स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के दिशा निर्देश के अनुसार थ्री-लेयर सिक्योरिटी व्यवस्था में 25 मई को इस्तेमाल हुई EVM को रखा गया है. स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर चारों ओर CCTV कैमरा लगाया गया है जिससे मिले तस्वीर को LED के बड़े स्क्रीन पर देखा जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने आज पंडरा स्थित लोकसभा चुनाव 2024 के स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
पंडरा स्थित कृषि बाजार समिति के प्रांगण में बनाये गए स्ट्रांग रूम के बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. 24 घंटे परिंदा पर नहीं मार सके, इस स्तर की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए हर शिफ्ट में अत्याधुनिक हथियारों से लैस रांची जिला पुलिस के 44 जवान, रांची पुलिस के एसआई लेवल के 10 पुलिस पदाधिकारी और 01 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
3 लेयर सिक्योरिटी में तीसरा लेयर BSF के जवानों का
रांची में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 25 मई को हुए मतदान के बाद बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम के सबसे करीब यानी थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के तीसरे लेयर के रूप में BSF के जवानों को लगाया गया है.
रांची के पंडरा कृषि बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात कृषि विभाग के अधिकारी अनिमेष दास ने बताया कि हम सब पूरी तरह चौकस हैं. बिना अनुमति के स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास भी किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है. मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम के लिए प्रवेश स्थल से लेकर अंदर तक कई CCTV लगाया गया है और हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर चारों तरफ लगाए गए CCTV का लाइव फुटेज एक हॉल में लगाये गए बड़े LED स्क्रीन पर लगातार दिखाया जा रहा है. पार्टी के कार्यकर्ता चाहें तो अनुमति लेकर इसे देख सकते हैं.
04 जून को होगी मतों की गणना