चमोली:त्रिस्तरीय पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाए जाने की मांग को लेकर थराली एवं देवाल विकास खंडों के पंचायत प्रतिनिधियों ने कार्यालय में सांकेतिक तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन में एक देश एक चुनाव की अवधारणा को पूरा करने की मांग करते हुए 1 जुलाई से प्रदेश स्तरीय आंदोलन की चेतावनी दी है.
पंचायत प्रतिनिधि ब्लॉक कार्यालय थराली में पहुंचे. वहां पर नारेबाजी करते हुए सांकेतिक प्रदर्शन किया. इसके बाद एडीओ पंचायत के माध्यम से पीएम एवं सीएम को ज्ञापन भेजा. ज्ञापन में कहा गया है कि 2020-21 में कोरोना महामारी के कारण त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि अपेक्षित विकास कार्य नहीं कर सके थे. इसके अलावा राज्य के 12 जिलों में इसी वर्ष पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 5 वर्ष के हिसाब से समाप्त हो रहा है. जबकि प्रदेश के हरिद्वार जिले में आने वाले दो साल बाद पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे समय में जबकि सरकारों का प्रयास जारी है कि एक देश एक चुनाव का फार्मूला लागू किया जाए. किंतु त्रिस्तरीय पंचायतों में उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायतों के दो बार चुनाव हो रहे हैं, जोकि गलत है.