धौलपुर. जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार को दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. कुख्यात डकैत भोंटा गुर्जर गैंग के सक्रिय सदस्य व 10-10 हजार के इनामी तीन बदमाशों को गजपुरा चौराहे से पुलिस ने गिरफ्तार किया. तीनों बदमाश विगत लंबे समय से फरार चल रहे थे. बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस अनुसंधान कर रही है. बाड़ी सदर थाना एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि जिले भर में वांछित अपराधी व बदमाशों की धर पकड़ के लिए जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. विशेष अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रही है.
उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात डकैत भोंटा उर्फ रामगोपाल गैंग के सक्रिय तीन बदमाश सोने का गुर्जा थाना इलाके में गजपुरा चौराहे के पास वारदात के इरादे से देखे गए हैं. थाना एसएचओ ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाने से स्पेशल टीम का गठन कर मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया. गजपुरा चौराहे पर पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर इनामी बदमाश कल्याण उर्फ कल्ला पुत्र लज्जाराम निवासी चिल्लीपुरा,बालिस्टर उर्फ बालो पुत्र लज्जाराम निवासी चिल्लीपुरा और सिरोजन सिंह पुत्र अतर सिंह गुर्जर निवासी चिल्लीपुरा को घेराबंदी कर दबोच लिया.