जयपुर : पिंक सिटी पर्यटकों से गुलजार हो रही है. राजधानी जयपुर के तमाम पर्यटक स्थलों पर रोजाना करीब 50,000 से अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की अधिक भीड़ होने से जयपुर शहर में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही. विश्व प्रसिद्ध आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, हवा महल, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर, जयगढ़ फोर्ट, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, झालाना लेपर्ड सफारी, आमागढ़ लेपर्ड सफारी समेत कई अन्य पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का हुजूम उमड़ रहा है. पर्यटक स्थलों की पार्किंग भरने से पर्यटकों को पार्किंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
सबसे ज्यादा पर्यटक आमेर महल में पहुंच रहे हैं. आमेर महल में करीब एक सप्ताह में 1 लाख से ज्यादा पर्यटक विजिट कर चुके हैं. पर्यटन सीजन के चलते जयपुर शहर के सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों पर सुबह से ही देशी-विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. खासकर आमेर किले पर पर्यटक हाथी सवारी का जमकर आनंद ले रहे हैं. हाथी सवारी और टिकट के लिए पर्यटक लंबी लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- सैलानियों से गुलजार हुए पर्यटक स्थल, क्रिसमस के लिए डेस्टिनेशन वेन्यू बनी गुलाबी नगरी, होटलों में बुकिंग फुल
आमेर महल सबसे लोकप्रिय : आमेर महल में हर दिन 15,000 से अधिक पर्यटक पहुंच रहे हैं. जयपुर में सभी पर्यटक स्थलों पर लगभग 50,000 से ज्यादा पर्यटक रोजाना घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आमेर महल में करीब 1.07 लाख से ज्यादा पर्यटक आ चुके हैं. नए साल के मौके पर पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है. रविवार को आमेर महल में 15,146 पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे. आमेर महल की पार्किंग के लिए पर्यटकों के वाहनों की लंबी कतारें लगी रही और इसके कारण जाम की स्थिति बन गई.
पार्किंग की समस्या का सामना : जयपुर शहर में जगह-जगह जाम की समस्या देखी जा रही है. आमेर रोड से लेकर आमेर महल, जयगढ़ फोर्ट और नाहरगढ़ किले तक वाहनों की लंबी लाइनें नजर आ रही हैं. वाहनों की धीमी गति से चलने से जाम की समस्या और बढ़ रही है. वहीं, पर्यटक स्थलों पर पार्किंग भी फुल हो जाती है, जिससे पर्यटकों को पार्किंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए आमेर रोड पर वन वे सिस्टम लागू किया गया है, ताकि जाम की स्थिति से निपटा जा सके. ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस यातायात व्यवस्था को संभालने में लगी हुई है.
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल में भीड़ : सर्दी के मौसम में पर्यटक जयपुर में राजस्थानी पकवानों का भी आनंद ले रहे हैं. रविवार को हवा महल में 13,532 पर्यटकों ने विजिट किया. वहीं, जंतर मंतर में 9,797 और अल्बर्ट हॉल में करीब 7,000 पर्यटकों ने विजिट किया. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भी पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली, जहां 3,228 पर्यटक भ्रमण करने पहुंचे. नाहरगढ़ टाइगर सफारी में 171 और लायन सफारी में 501 पर्यटक विजिट करने पहुंचे.