श्रीगंगानगर: जिले के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 27 वर्षीय एक महिला को एक पुलिसकर्मी को हनीट्रैप करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसके पति विकी सोनी के खिलाफ जांच अभी भी लंबित है. पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई भरतनगर निवासी सिपाही संदीप जाट की शिकायत पर की गई, जिसने आरोप लगाया था कि यह महिला और उसके पति ने उसे ब्लैकमेल और धमकाने का प्रयास किया.
पेशी के दौरान हुई मुलाकात: पुरानी आबादी थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि सिपाही संदीप जाट की ड्यूटी चालानी गार्ड में थी, जिसके तहत वह विकी सोनी को जेल से कोर्ट ले जाया करता था. विकी सोनी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल में बंद था. कोर्ट ले जाने के दौरान संदीप की मुलाकात विकी की पत्नी से हुई, जिससे उसकी थोड़ी-बहुत पहचान हो गई. संदीप के अनुसार, अक्टूबर 2022 में महिला ने उसे अपने किराए के मकान पर बुलाकर नशीली चाय पिला दी. इसके बाद उसने अश्लील वीडियो और तस्वीरें खींचकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. महिला ने उससे हजारों रुपए नकद लिए और बाजार से सामान की खरीदारी भी करवाई.
पढ़ें: हनीट्रैप का शिकार हुआ सरकारी शिक्षक, पुलिस ने आरोपी के ऐसे दबोचा - Honey Trap Case - HONEY TRAP CASE
संदीप ने बताया कि महिला ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पिछले साल सितंबर में एक लाख रुपए नकद लिए. जुलाई 2023 में विकी सोनी की जमानत होने के बाद, दोनों मिलकर उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपए मांगने लगे. 3 सितंबर को दोनों संदीप के घर पहुंचे और धमकाया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी महिला को विनोबा वस्ती क्षेत्र से गिरफ्तार किया. उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि विकी सोनी के खिलाफ जांच जारी है. मामले की जांच पुरानी आबादी थाना प्रभारी अजय कुमार कर रहे हैं.