भरतपुर.शहर में बीते चार दिनों में बलात्कार के तीन सनसनीखेज मामले सामने आए हैं. पहले मामले में एक विवाहिता को नौकरी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया, जबकि दूसरे मामले में घर में घुसकर एक नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म हुआ. वहीं, तीसरे मामले में पति के ही मित्र ने घर में अकेली महिला से जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. तीनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच में जुटी हैं.
जयपुर की विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म : सीओ सिटी सुनील प्रसाद शर्मा ने बताया कि जयपुर निवासी 37 वर्षीय विवाहिता ने थाना अटलबंध में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट के अनुसार करीब दो सप्ताह पूर्व महिला गिरिराज महाराज की परिक्रमा के लिए गोवर्धन गई. परिक्रमा के दौरान महिला की भरतपुर शहर के एक युवक से मुलाकात हुई.युवक ने उसे अपने झांसे में लिया और उसे 15-20 हजार रुपए महीने की नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया. मोबाइल पर बातचीत के दौरान युवक ने उसे नौकरी दिलवाने की बात कहकर भरतपुर बुलाया. महिला अपनी मुंहबोली बहन और उसके नाबालिग बच्चे को अपने साथ लेकर 1 अप्रैल को दोपहर भरतपुर आई. बस स्टैंड पर आरोपी युवक बाइक लेकर खड़ा मिला. बाइक पर तीन लोग एक साथ नहीं बैठ सकते, इसलिए एक-एक कर दोनों को बाइक से ले जाऊंगा, ऐसा बोलकर आरोपी युवक महिला को बाइक पर बैठाकर ले गया और दूसरी महिला व उसके नाबालिग को बस स्टैंड पर छोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें-चूरू में अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग से दुष्कर्म
महिला ने थाने में दर्ज कराया मामला : आरोपी युवक पीड़िता को काली की बगीची के पास एक दुकान के बेसमेंट में ले गया, जहां पहले से एक अन्य युवक मौजूद था. वहां महिला को पीने के लिए कोल्ड्रिंक दी गई. संभवतः उसमें कुछ मिला हुआ था. उसके बाद दोनों आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद दोनों युवक अपनी बाइक लेकर भाग निकले. बाद में वह पूछताछ करती हुई वापस बस स्टैंड पहुंची और अपनी मुंहबोली बहन को अपने साथ घटित वारदात के बारे में बताया. इसके बाद दोनों बहनें थाना अटलबंध पहुंची और अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म :सीओ सिटी ने बताया कि3 अप्रैल को एक आरोपी युवक ने घर में घुसकर 14 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की मां ने मथुरा गेट पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते कई दिनों से एक पड़ोसी युवक उसकी 14 साल की नाबालिग बेटी को बाजार आते-जाते वक्त रास्ते में छेड़छाड़ करता था. आरोपी युवक ने 1 अप्रैल को दोपहर 12 बजे बेटी के पास मोबाइल से कॉल कर उसे उठाकर ले जाने की धमकी दी. लोकलाज के भय से पीड़िता ने किसी को कुछ नहीं बताया. 3 अप्रैल को दोपहर 12 बजे आरोपी युवक बाइक से उसके घर आया. उस वक्त वह ड्यूटी पर गई थी और अन्य बच्चे पढ़ने गए थे. घर पर नाबालिग बेटी अकेली थी. आरोपी उसके घर में घुस गया और बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म किया. नाबालिग की चीख सुनकर पड़ोस के घर से पीड़िता की ताई वहां पहुंची और दरवाजा खटखटाया तो आरोपी दरवाजा खोलकर महिला को धक्का देकर मौके पर अपनी बाइक छोड़कर भाग निकला. सूचना पाकर पीड़िता की मां घर पहुंची तो नाबालिग बेटी ने पूरी घटना बताई. नाबालिग की मां की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें-शूटिंग के लिए जयपुर आई एक्ट्रेस से रेप, साथी एक्टर ने बनाया अश्लील वीडियो - Rape In Jaipur
पति के मित्र ने ही किया बलात्कार :तीसरी घटना उद्योग नगर थाना क्षेत्र की है. पीड़िता ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट के बताया है कि 4 अप्रैल को वो अपने घर में अकेली थी. एक व्यक्ति जो पति का मित्र था, जिसका उनके घर आना-जाना बना रहता था. गुरुवार को आरोपी घर आया और पति के बारे में पूछा, जब उसे बताया कि पति किसी काम से बाहर गए हैं, तो वह बैठ गया. विवाहिता ने उसे पीने के लिए गिलास में पानी दिया, तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने देर शाम पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है. सीओ सिटी ने बताया कि दुष्कर्म की तीनों घटनाओं के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. जयपुर की पीड़िता और नाबालिग का बोर्ड से मेडिकल कराया गया है. साथ ही बयान दर्ज कर लिए गए हैं. वहीं, संवेदनशीलता के साथ दोनों मामलों में अनुसंधान जारी है. तीसरी घटना में भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की जा रही है.