चंडीगढ़:हरियाणा में लगातार गैंगवार और हत्या की वारदात से कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहे हैं. बड़ी गैंग के शूटर लगातार अपराध को अंजाम दे रहे हैं. उसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी सीना ठोंककर ले रहे हैं लेकिन पुलिस मानो लाचार है. यहां तक की प्रदेश में पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं. पिछले 5 महीने में 3 पुलिसकर्मी मौत के घाट उतार दिए गए.
13 फरवरी 2024: हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर करने की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मृतक पुलिसकर्मी हत्या के समय पुलिस की वर्दी में था. यानि साफ है कि गोली मारने वालों को पता था कि वो पुलिस का जवान है. लेकिन उनके अंदर कोई खौफ नहीं था और जवान को मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक कांस्टेबल प्रमोद रोहतक के जसिया गांव का रहना वाला था और सोनीपत के मोहाना थाने में तैनात था. अभी सारे आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं.
5 मार्च 2024: झज्जर जिले के भूरावास गांव के रहने वाले एसटीएफ जवान सतबीर का शव उनकी कार के अंदर मिला. शक जताया जा रहा है कि गोली मारकर हत्या की गई है. सतबीर आर्मी की नौकरी छोड़ने के बाद हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ था. इस समय वो स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की रोहतक यूनिट में कार्यरत था. मंगलवार को सतबीर की लाश उसकी कार के अंदर से ही बरामद हुई है. वो अपनी ससुराल में रहता था. साल्हावास थाना प्रभारी प्रकाश चंद ने बताया कि ससुर राजेंद्र की शिकायत पर मर्डर का मामला दर्ज कर लिया गया है. हत्यारों की तलाश जारी है. हलांकि झज्जर एसपी अर्पित ने कहा है कि हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच चल रही है.
10 सितंबर 2023-को करनाल में एएसआई ऋषिपाल का मर्डर कर दिया गया. वारादत के समय ऋषिपाल ड्यूटी पर थे. मृतक पुलिसकर्मी पानीपत का रहने वाले थे. शव मिलने के दो दिन पहले से वो लापता थे. उसके शरीर पर चार गोलियों के निशान मिले. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया.
सरेआम हत्या, सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी- 25 फरवरी 2024 को इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या से प्रदेश एक बार फिर हिल गया. ये हत्या सुपारी किलिंग लग रही है. हत्या की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने ली है. हरियाणा में खुलेआम हत्या जैसी वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश सोशल मीडिया पर सीना ठोंककर उसकी जिम्मेदारी ले रहे हैं लेकिन पुलिस मानो लाचार है.