अंबालाः नए साल की पहली सुबह अंबाला के तीन दोस्तों के लिए काल बन गई. नए साल का जश्न मनाकर कार से तीनों वापस लौट रहे थे. इसी दौरान मटेडी पेट्रोल पंप के नजदीक अनियंत्रित होकर कार खाई में जा गिरी. इस बड़े हादसे में कार चला रहे एक दोस्त की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. ये हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के भी परखच्चे उड़ गए.
जश्न मनाकर लौट रहे थे : नग्गल थाना प्रभारी ने बताया कि मृत युवक की पहचान इस्माइलपुर निवासी 35 वर्षीय गुरसेवक के रूप में हुई है. वहीं उनके साथ कार में सवार 2 अन्य घायलों की पहचान मलोर निवासी इशू और रिक्की के रूप में हुई. तीनों अंबाला से नये साल का जश्न मनाकर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान एक जनवरी को रात करीब 1.30 बजे ये हादसा हुआ है. मामले की जांच सतीश कुमार कर रहे हैं. जांच के बाद ही पता चलेगा कि हादसे के पीछे असली कारण क्या है.
परिवार में छाया मातम : वहीं गुरसेवक के मौत की जानकारी मिलने के बाद परिवार में मातम छा गया. बड़ी संख्या में तीनों दोस्तों के रिश्तेदार और दोस्त सुबह से अस्पताल में पहुंच रहे हैं. पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है.