बलरामपुर : जिले के नगर कोतवाली पुलिस ने बैंक में ऋण को लेकर हुई धोखाधड़ी का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 9.50 लाख रुपये हड़पने के मामले में इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, नगर के गदुरहवा मोहल्ला निवासी विवेक कुमार ने व्यापार करने के लिए इंडियन बैंक में 9.50 लाख रुपये के ऋण के लिए करीब पांच माह पूर्व आवेदन किया था, लेकिन ऋण स्वीकृति की जानकारी उसे नहीं मिली. आरोप है कि शाखा प्रबंधक एवं दो अन्य व्यक्तियों ने कूट रचित दस्तावेज एवं फर्जी कोटेशन बनाकर एक कंपनी के खाते में पहली किस्त में 3.80 लाख रुपये, दूसरी किस्त में 5.50 लाख रुपये की धनराशि भेज कर आपस में बंदरबाट कर लिया. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित के बैंक खाते से ऋण की किस्तें कटने पर उसे आशंका हुई. पीड़ित ने बैंक में जाकर जानकारी की तो उसे पता लगा कि एक कंपनी के खाते में 3.80 लाख और 5.50 लाख रुपये की दो किस्तें भेजी गई हैं.