बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में प्रचंड गर्मी का कहर, पारा 47 डिग्री के पार, तीन दिनों में 3 लोगों की मौत - Heat Stroke In Rohtas - HEAT STROKE IN ROHTAS

Death Due To Heat Wave In Rohtas: रोहतास में गर्मी से लोगं का बुरा हाल है. बिहार में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से पिछले 24 घंटों में 8 लोगों की मौत हो गई है. रोहतास में भी तीन दिनों में तीन लोगों की मौत हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Heat Stroke In Rohtas
रोहतास में लू लगने से मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 30, 2024, 12:01 PM IST

रोहतास में लू लगने से मौत (ETV Bharat)

रोहतास:बिहार में प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ऐसे में रोहतास जिला भी व्यापक रूप से लू की चपेट में है, भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप से सभी परेशान हैं. आलम यह है कि यहां तापमान 47 डिग्री से भी ऊपर चला चला जा रहा है. बताया जा रहा है कि रोहतास में लू लगने से एक दारोगा की मौत हो गई. मृतक देवनाथ राम भोजपुर जिला के नवादा थाना क्षेत्र के निवासी थे और वर्तमान में नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना में पदस्थापित थे.

लू लगने से दूसरी मौत: लू की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की भी मौत सासाराम के नगर थाना के काली स्थान के पास हो गई है. सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे महिला बैठी हुई थी, अचानक उसकी मौत हो गई, पुलिस उसके पहचान की कोशिश कर रही है. उधर मृतक दारोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है.

होमगार्ड जवान की भी हुई थी मौत: बता दें कि दरोगा देवनाथ राम इंद्रपुरी थाना के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान अचानक वह गिर गए और उनकी मौत हो गई. वहीं बीते 27 मई को डेहरी इलाके के बीएम पी-2 में चुनाव ड्यूटी के लिए आए एक होमगार्ड के जवान की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई. मृतक का नाम मोहम्मद समुल्लाह था, जो मोतिहारी के कुंडवा थाना के गोदरी गांव के निवासी थे. वह होमगार्ड में स्थापित थे तथा चुनाव ड्यूटी के लिए बीएनपी-2 में आकर रुके हुए थे.

गर्मी का कहर जारी:होमगार्ड जवान को लेकर बताया जाता है कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें डेहरी के अनुमंडल अस्पताल ले गए लेकिन इलाज के दौरान ही मोहम्मद समुल्लाह की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों को सूचना दे दी गई. इलाके में भीषण गर्मी पड़ रही है और गर्मी से लोग काफी परेशान हैं.

"इंद्रपुरी थाने के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास उनकी ड्यूटी लगी थी, लू लगने के कारण तबीयत बिगड़ गई. आनन -फानन में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया."- धर्मेंद्र उपाध्याय, साथी पुलिसकर्मी, इंद्रपुरी

पढ़ें-बिहार में भीषण गर्मी से बीते 24 घंटे में 8 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया YELLOW अलर्ट - Heat Wave In Bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details