झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वैन और कंटेनर की टक्कर में ड्राइवर समेत दो सगे भाइयों की मौत, पांच घायल, बेटे की शादी करने जा रहे थे तय - Road Accident In Dhanbad

Death In Road Accident. धनबाद के बरवाअड्डा कल्याणपुर के पास हुए एक सड़क हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान राजेंद्र महतो, महेश्वर महतो के रूप में हुई जबकि ओमनी वैन का ड्राइवर शमशाद के रूप में हुई है.

three-people-died-in-collision-between-van-and-container-in-dhanbad
वैन और कंटेनर की टक्कर में तीन लोगों की मौत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 26, 2024, 8:48 PM IST

संवाददाता नरेंद्र कुमार निषाद की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

धनबाद: जीटी रोड पर बरवाअड्डा कल्याणपुर के पास हुए एक सड़क हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान राजेंद्र महतो, महेश्वर महतो और शमशाद के रूप में हुई है. ओमनी वैन का ड्राइवर शमशाद डीगवाडीह का रहने वाला था. झरिया के लोदना तिलाईबानी बस्ती के रहने वाले 8 लोग एक ओमनी वैन में सवार होकर राजगंज के लिए निकले थे. इस दौरान बरवाअड्डा कल्याणपुर के समीप ओमनी वैन की एक कंटेनर से टक्कर हो गई, जिसमें ओमनी वैन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद तीन लोगों को आनन-फानन में SNMMCH अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से एक ने दम तोड़ दिया. वहीं, दूसरे अस्पताल में तीन अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में मृतक और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के रिश्तेदार सोहन महतो ने बताया कि उनके चाचा राजेंद्र महतो अपने बेटे की शादी का रिश्ता तय करने के लिए राजगंज के डोमनपुर के लिए निकले थे.

चाचा के साथ महेश्वर महतो समेत आठ लोग ओमनी में सवार थे. बरवाअड्डा स्थित कल्याणपुर में ओमनी और कंटेनर की जोरदार टक्कर हुई और इसे हादसे में ओमनी वैन का 34 वर्षीय ड्राइवर शमशाद अंसारी और चाचा महेश्वर महतो की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य चाचा राजेंद्र महतो समेत विक्रम और एक अन्य को SNMMCH अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने चाचा राजेंद्र महतो को भी मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे अस्पताल में तीन अन्य घायलों का इलाज चल रहा हैं.

ये भी पढ़ें:सड़क पर गिरे पेड़ से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत, घरेलू विवाद में किशोरी ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच

ये भी पढ़ें:दुमका में चालक सहित स्कॉर्पियो जलने के मामले में जांच के लिए पहुंची फॉरेंसिक टीम, सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details