बोकारोः जंगली हाथियों के झुंड से एक हाथी के बिछड़ जाने के बाद वो बोकारो के ललपनिया में आतंक मचाने लगा है. रविवार को उस गुस्सैल हाथी ने एक बुजुर्ग समेत तीन लोगों पर हमला कर दिया. जिसमें एक बुजुर्ग की मौत जंगल में हो गयी, वहीं दो घायल महिला में से एक ने बोकारो सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. एक महिला को इलाज के लिए रांची भेजा गया था, उनकी मौत भी रास्ते में ही हो गयी.
बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड में जंगली हाथियों का झुंड काफी दिन से विचरण कर रहे हैं. इसी क्रम में इस झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने ललपनिया थाना क्षेत्र के कोदवाटांड़ में एक वृद्ध को कुचलकर मार डाला. वहीं दो महिला पर हमला बोल दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गयीं. कोदवाटांड़ निवासी 65 वर्षीय सनू मांझी की मौत जंगल में ही हो गयी. वहीं तुलबुल के चैलियाटांड़ की सुहानी हेंब्रम और ललपनिया की मंजरी देवी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थिति नाजुक होने के बाद से मंजरी देवी को बोकारो के सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं सुहानी हेंब्रम को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया लेकिन रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दिया.
इस घटना के बाद बोकारो सिटी पुलिस दोनों महिला के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है. पुलिस की मानें तो मंजरी देवी जंगल में लकड़ी चुने गई थी, वहीं तुलतुल में सुहानी हेंब्रम कुआं से पानी भरने के लिए गयी थीं. इसी दौरान झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने इन दोनों पर हमला बोल दिया. वहीं वृद्ध सनू मांझी को हाथी ने कुचलकर जंगल में ही मार डाला है.