रांची: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार और भाजपा की जीत को झारखंड मुक्ति मोर्चा और झारखंड कांग्रेस के नेताओं ने जनादेश का सम्मान बताते हुए स्वागत किया है. वहीं यह कहने से भी नहीं चूके कि दिल्ली में भाजपा की जीत वास्तव में बीजेपी-चुनाव आयोग-ईडी और सीबीआई गठबंधन की जीत है.
यह जीत भाजपा और संवैधानिक संस्थाओं के गठबंधन काः जेएमएम
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी के केंद्रीय कैंप कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि दिल्ली में भाजपा की जीत में भारत सरकार ने भी अपनी भूमिका निभाई. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एक चुनी हुई राज्य सरकार को अधिकार दिए जाने का जो वर्डिक्ट दिया था उसे सिर्फ संसद में अपने बहुमत के आधार पर बदल दिया और दिल्ली सरकार के सभी अधिकार छीन लिए थे.
झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने दिल्ली में फिर एक बार कांग्रेस के लचर प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम निराश नहीं हैं. हमारा वोट प्रतिशत दिल्ली में भी बढ़ा है. भाजपा भी एक समय में बेहद कमजोर थी, आज वह जीती है कल हारेगी और हमारी सरकार हर जगह होगी.
दिल्ली की जनता बदलाव के पक्ष में थीः दीपिका पांडेय सिंह
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए कई चुनावी सभाएं करने वाली राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि वह जहां जहां गयीं हर जगह जनता आम आदमी पार्टी की सरकार को बदलने के पक्ष में थी.
दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि भले ही इस बार दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को मौका नहीं दिया है, लेकिन उनके जेहन में शीला दीक्षित वाली दिल्ली है और भविष्य में जरूर कांग्रेस को मौका देगी. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि यह सही है कि इंडिया ब्लॉक को एक साथ लेकर आगे बढ़ने की सबसे अधिक जिम्मेवारी हम पर है लेकिन सभी को अपनी अपनी भूमिका निभानी होगी.
कांग्रेस को हल्के में लेने वाले आज खुद हल्के हो गएः झारखंड कांग्रेस
दिल्ली में 'आप' की हार और कांग्रेस के फिर एक बार लचर प्रदर्शन पर पार्टी की ओर से अधिकृत प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि हार हमें विचलित नहीं करती. हम दिल्ली की जनता की आवाज आगे भी प्रखरता से उठाते रहेंगे. आप से गठबंधन नहीं हो पाने के सवाल पर राकेश सिन्हा ने कहा कि हमने तो कोशिश की थी लेकिन केजरीवाल जी ने अकेले लड़ना मंजूर किया. ऐसे में जो हमें हल्का समझते थे वह आज खुद हल्का हो गए.
ये भी पढ़ेंः
दिल्ली चुनाव परिणाम से झारखंड बीजेपी उत्साहित, बाबूलाल मरांडी ने कहा- जनता ने भ्रष्टाचार को नकारा