हाथरस/रायबरेली/मुजफ्फरनगर/सोनभद्र :हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र में हतीस पुल के पास एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटा सहित तीन लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सहित तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक, हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के हतीसा पुल के पास एक बाइक को बचाने में ट्रक अनियंत्रित होकर दो बाइक पर पलट गया. हादसे में ट्रक की चपेट में आने से रेशमी देवी (65) और उनके बेटे विजयपाल (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राची बागर निवासी रामवीर सिंह (33) ट्रक के नीचे दब गया. मौके पर बुलाई गई तीन क्रेनों की मदद से ट्रक को उठाकर उसकी बाइक और शव को नीचे से निकाला गया.
हादसे की सूचना पर पुलिस, प्रशासनिक व फायर डिपार्टमेंट की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य कर तीनों को जिला अस्पताल भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया. तीनों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि हादसा हतीसा पुल के नजदीक एक बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने पर हुआ है. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. हाथरस गेट कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है. यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.