गुमला: जिले के बसिया थाना गेट के समीप भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है. मृतकों की पहचान पवन साहू, प्रवीण कुमार और रतन घोष के रूप में हुई है. सभी मृतक रांची के पिस्का मोड़ के रहने वाले हैं. जबकि विश्वजीत घोष और असीम घोष घायल है.
घटना बुधवार की रात दो बजे की है. बताया जा रहा है कि स्विफ्ट कार नंबर JH 01CY 7869 में सवार होकर पांच लोग रांची से सिमडेगा शादी समारोह में शामिल होने गए थे. जहां देर रात लौटने के दौरान बसिया मोड़ पर खड़े बीड़ी पत्ते से लदे एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. सूचना मिलने पर बसिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सभी को अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस वाहन को जब्त कर छानबीन में जुट गई है.