धनबाद: कोयलांचल में सक्रिय साइबर अपराध का मामला बढ़ता ही जा रहा है. ऐसी घटनाएं आए दिन सुनने को मिलती हैं. साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके से लोगों को ठगने का काम कर रहें है. इस बीच जिला पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लोगों के साथ ठगी करने वाले तीन शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं, साइबर अपराधी के पास से एक बैंक पासबुक बरामद हुआ है, जिससे 1 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है.
मामले की जानकारी देते हुए सिंदरी डीएसपी भूपेन्द्र प्रसाद राउत ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि रविरंजन कुमार ठाकुर, बनियाहीर 10 नं. थाना झरिया का रहने वाला है. यह कुछ लोगों के साथ मिलकर ऑनलाइन गेम, ठगी, फ्रॉड, साइबर फ्रॉड, मोबाइल ठगी, फर्जी एटीएम कार्ड, फर्जी सीम कार्ड बनाकर लोगों को झांसा देकर ठगी करने का काम कर रहा है. एसएसपी के निर्देश पर सिन्दरी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. इसके बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू की गई.