दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एनसीआर में बनेंगे दिल्ली मेट्रो के तीन नए कॉरिडोर, कंसल्टेंसी के लिए टेंडर जारी - Delhi metro 3 new corridors

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने तीन और नए कॉरिडोर बनाने की योजना बनाई है. एनसीआर में बनने वाले इन नए कॉरिडोर्स की कंसल्टेंसी के लिए टेंडर जारी किया गया है.

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के बनेंगे तीन नए कॉरिडोर
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के बनेंगे तीन नए कॉरिडोर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 2, 2024, 3:46 PM IST

नई दिल्ली: एनसीआर की लाइफ लाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो के कॉरिडोर में विस्तार होने जा रहा है. एनसीआर में मेट्रो के तीन और नए कॉरिडोर बनाए जाएंगे. इससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी साथ ही एनसीआर के लोगों का सफर आसान होगा. तीनों कॉरिडोर की कंसल्टेंसी के लिए टेंडर जारी किया गया है. कंसल्टेंट नियुक्त होने के बाद डीपीआर और फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनेगी. इन तीन नए कॉरिडोर में तुगलकाबाद से नोएडा सेक्टर- 142, कुंडली से सोनीपत और समयपुर बादली से कुंडली तक का कॉरिडोर शामिल है. अभी तक कुल 12 कॉरिडोर पर करीब 400 किमी के नेटवर्क पर दिल्ली मेट्रो का संचालन हो रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो के महिला कोच में जाना पुरुषों को पड़ेगा भारी, DMRC ने लॉन्च किया फ्लाइंग स्‍क्‍वाइड

डीएमआरसी दिल्ली सरकार और भारत सरकार के सहयोग से तीनों कॉरिडोर का निर्माण करेगी. इन कॉरिडोर के लिए डिटेल प्रोजेक्टरिपोर्ट (डीपीआर) और फिजिबिलिटी रिपोर्ट डीएमआरसी की तरफ से कंसल्टेंसी सर्विस के लिए टेंडर जारी किया गया है. डीएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक कंसल्टेंट के नियुक्त होने के बाद तीनों प्रोजेक्ट पर डीपीआर बनाने और फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने का काम होगा. रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी. अनुमति मिलने के बाद बजट जारी होगा. इसके बाद तीनों रूटों पर काम शुरू होगा.

दिल्ली, यूपी और हरियाणा के लोगों को मिलेगी राहत

ये तीन कॉरिडोर के बनने से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लाखों लोगों को राहत मिलेगी. दिल्ली-एनसीआर में जाम एक बड़ी समस्या बनी हुई है. जाम की वजह से मिनटों का सफर घंटों में तय होता है. ऐसे में मेट्रो लोगों को समय से गंतव्य तक पहुंचाने का काम करती है. दिल्ली में बारिश वाले दिन दिल्ली में जाम की समस्या रहती है. लोग बड़ी संख्या में मेट्रो से सफर करते हैं. अभी तक एक दिन में 77 लाख यात्रियों के मेट्रो में सफर करने का रिकार्ड है. औसतन 65 से 70 लाख यात्री एक दिन में दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं.

प्रस्तावित कॉरिडोर और उनकी लंबाई-

कॉरिडोर लंबाई (किमी में)
तुगलकाबाद से नोएडा सेक्टर 142 15
कुंडली से सोनीपत 20
समयपुर बादली से कुंडली 15

वर्तमान में मेट्रो की स्थिति पर एक नजर-

  1. डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो का करीब 400 किमी का नेटवर्क स्थापित किया है.
  2. 65 से 70 लाख यात्री दिल्ली मेट्रो में रोजाना सफर करते हैं.
  3. 12 कॉरिडोर पर 288 मेट्रो स्टेशन हैं, दिल्ली में कुल 300 से ज्यादा मेट्रो चलती हैं.
  4. दिल्ली मेट्रो रोजाना औसतन 4140 फेरे लगाती है, जरूरत पड़ने पर फेरे बढ़ाए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो का चौथा फेज जल्द होगा शुरू, जनकपुरी से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच दौड़ेगी मेट्रो

ABOUT THE AUTHOR

...view details