छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में विस्फोटक के साथ तीन नक्सली गिरफ्तार - NAXALITES ARRESTS BIJAPUR

बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

BIJAPUR NAXAL ARRESTS
बीजापुर में नक्सली गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 13, 2024, 1:09 PM IST

बीजापुर: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन से लगातार कामयाबी मिल रही है. कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया वहीं कई नक्सली ढेर हुए हैं. हाल ही में बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने खुलासा किया कि इस साल 309 दिनों में 189 नक्सली मारे गए हैं. इसी कड़ी में बीजापुर में एक बार फिर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

राणापारा के जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान 3 नक्सली गिरफ्तार:नक्सल विरोधी अभियान के तहत सोमवार को नैमेड़ थाना पुलिस की टीम राणापारा के जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इस दौरान जवानों ने भाकपा नक्सली संगठन के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए तीनों नक्सली मिलिशिया सदस्य है.

नक्सलियों के पास से विस्फोटक बरामद (ETV Bharat Chhattisgarh)

जेल भेजे गए तीनों नक्सली:पकड़े गये माओवादी में सोनू ओयाम उम्र 35 वर्ष, सन्नू लेकाम उम्र 40 वर्ष, मांडो ऊर्फ मांडू हपका उम्र 48 कैका के निवासी है. पकड़े गये माओवादियों के खिलाफ थाना नैमेड़ में कार्रवाई के बाद बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से तीनों नक्सलियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

नक्सलियों से विस्फोटक बरामद:प्रतिबंधित भाकपा नक्सली संगठन केपकड़े गए नक्सलियों से विस्फोटक बरामद हुआ है. इसके अलावा प्रचार प्रसार की सामग्री भी बरामद की गई है.

बस्तर में फोर्स के ऑपरेशन से लाल आतंक पस्त, 309 दिनों में 189 नक्सली ढेर
कैंप बंद मत कीजिए साहब फिर से नक्सली आ जाएंगे, ग्रामीणों का छलका दर्द
बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, आठ लाख के इनामी सहित तीन नक्सली ढेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details