बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्कूल में फायरिंग कर बदमाशों ने फैलाई दहशत, शिक्षकों ने मचाया शोर तो भागे अपराधी - Panic due to firing in Siwan school - PANIC DUE TO FIRING IN SIWAN SCHOOL

Firing in Siwan school: बिहार के सिवान में एक स्कूल परिसर में दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत मचा दी. इससे बच्चे डर और स्कूल में अफरातफरी मच गई. यह घटना जामो बाजार थाना क्षेत्र के हरिहरपुर स्थित विश्वेश्वर हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज की है.

सिवान स्कूल में फायरिंग
सिवान स्कूल में फायरिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2024, 10:44 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. यहां अपराधियों ने जामो बाजार थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव स्थित विशेश्वर हाई स्कूल सह इंटर कालेज परिसर में घुसकर तीन बदमाशों ने अंधाधुन फायरिंग करने लगे. फायरिंग की इस घटना के बाद स्कूल सहित आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने दो नामजद एवं एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.

सिवान एसपी ने जारी किया प्रेस रिलीज: सिवान एसपी अमितेश कुमार ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि, ''विश्वेश्वेर हाई स्कूल में अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की है. शिक्षकों की हड़काने पर अपराधी भाग निकले. वहीं घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और दो नामजद एवं एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.''

गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी: पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जिन दो के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. उसमे धर्मेंद्र भारती जो गोरियाकोठी का रहने वाला है. वहीं दूसरा पुष्कर सिंह जो जामो थाना का ही रहने वाला है. पुष्कर सिंह वर्ष 2022 में इसी कॉलेज स पढ़कर निकला है.

सिवान स्कूल में बदमाशों ने की फायरिंग:बताया जा रहा है कि जहां यह घटना हुई वहां आसपास तीन स्कूलों का संचालन होता है. गुरुवार को जब स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं तभी तीन चार असामाजिक तत्व के युवक प्राइमरी स्कूल में पानी पीने के बहाने स्कूल परिसर में पहुंच गये. तीनों को आते देखकर शिक्षकों ने विरोध किया तो सभी भड़क गये और पिस्टल निकाल फायरिंग करने लगे. इस तबाड़तोड़ फायरिंग से शिक्षक बाल-बाल बच गये.

बाइक छोड़कर भागे सभी बदमाश:फायरिंग की आवाज से स्कूल में अफरातफरी मच गई. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ. शिक्षकों और छात्रों फी शोर करने लगे. इसके बाद वह अपराधी अपनी बाइक छोड़कर ही भाग निकले. फिर कुछ देर के बाद तीनों अपराधी वापस आए और अपनी बाइक लेने की कोशिश में कई राउंड हवाई फायरिंग की. शिक्षकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और बाइक को थाने में के हवाले कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details