सिवान: बिहार के सिवान पुलिस को चंदन हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सिवान के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया है कि कुछ दोस्तों ने मिलकर अपने शौक को पूरा करने के लिए लूट और हत्या की घटना को अंजाम देने का काम करते थे. जिसमें पुलिस ने छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
मौज मस्ती के करते थे अपराध: एसपी ने बताया है कि सिवान के दरौली थाना के सारण मठिया गांव के रहने वाले अच्छे लाल गोंड के पुत्र विश्वकर्मा गोंड और एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा गांव के रहने वाले विश्वनाथ यादव के पुत्र राहुल कुमार यादव दोनों मिलकर अपने शौक को पूरा करने के लिए बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम देने का काम करते थे.
यूपी के देवरिया से तीसरा अपराधी गिरफ्तार: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार विश्वकर्मा और राहुल के निशानदेही पर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बनकट्टा थाना इलाके के सोहनपुर में वीरेंद्र यादव के पुत्र प्रिंस कुमार यादव को भी गिरफ्तार किया गया. हालांकि अभी भी तीन अभियुक्त फरार चल रहे हैं जिसमें सनी सिंह, कृष्ण सिंह और चंदन यादव शामिल हैं.
चंदन हत्याकांड में हुई गिरफ्तारी: बता दें कि 13 नवंबर को बरपालिया पुल पर चंदन कुशवाहा की हत्या हुई थी. चर्चित चंदन कुशवाहा हत्याकांड और दरौली लूटकांड में इन सभी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. 9 नवंबर को गुठनी थाना इलाके के बोरी गांव में लूटकांड और ठीक 4 दिन के बाद इसी थाना क्षेत्र के बरपलिया पुल के पास चंदन कुशवाहा की हत्या कर दी गई थी. जिसमें विशेष छापेमारी सघन वाहन चेकिंग की गई. इस मामले में इन लोगों की गिरफ्तारी हुई है.