बगहाःदेर रात अंधेरे में रास्ते से गुजर रहे हैं और सामने तेंदुआ आ जाए तो क्या होगा? ठीक ऐसा ही बिहार के वाल्मिकीनगर निवासी अशोक झा के साथ हुआ. अशोक झा अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर पटना से वाल्मिकीनगर लौट रहे थे. रात काफी अंधेरी थी, गाड़ी चल रही थी कि इसी दौरान कार के सामने एक नहीं बल्कि तीन-तीन तेंदुए दिखे. तेंदुआ दिखते ही उन्होंने कार रोक दी.
एक-एक कर किया रोड क्रॉसः वाल्मिकीनगर निवासी अशोक झा बताते हैं कि कार का शीशा बंद था, इसलिए किसी प्रकार का डर नहीं था. उन्होंने बताया कि गाड़ी रोककर काफी देर तक हमलोगों ने इंतजार किया. इस दौरान तेंदुए को देखकर रोमांचित भी हुआ. जब तेंदुआ रोड क्रॉस कर गया, इसके बाद हमलोगों ने धीरे-धीरे गाड़ी आगे बढ़ाई, ताकि जंगली जानवरों को परेशानी न हो. इसी दौरान उन्होंने इसका वीडियो भी बना लिया.
"परिवार के साथ पटना से वाल्मिकीनगर लौट रहा था. इसी दौरान धोबहा पुल के समीप एक साथ तीन तेंदुआ दिखे. जिन्हें देख मेरे बच्चे और पत्नी ने खुशी से चिल्लाने लगे. हालांकि इस दौरान शांति बनाए रखने की अपील की और कार का शीशा बंद है कि नहीं यह चेक किया. कार में एक मिनट से ज्यादा इंतजार किए और उसका वीडियो बनाए. हमलोगों ने एक साथ तीन तेंदुओं को नहीं देखा था. डर तो लग रहा था लेकिन हमलोगों ने गाड़ी का शीशा बंद कर लिया था."-अशोक झा, वाल्मिकीनगर निवासी