हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हलक में अटकी राहगीरों की सांसें!, जब सड़क पर एक साथ दिखे 3-3 तेंदुए - Sirmaur three leopard captured in camera - SIRMAUR THREE LEOPARD CAPTURED IN CAMERA

Sirmaur leopard video viral: सिरमौर जिले के श्री रेणुका जी से करीब 5 किमी दूर धनोई पुल के पास सड़क पर बीती रात एक साथ-साथ 3 तेंदुए चहलकदमी करते दिखाई दिए. इस दौरान वहां कार से गुजर रहे लोगों ने इसका वीडियो बनाया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

सिरमौर में सड़क पर एक साथ दिखें 3 तेदुएं
सिरमौर में सड़क पर एक साथ दिखें 3 तेदुएं (VIRAL)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 7, 2024, 11:03 AM IST

Updated : Jun 7, 2024, 12:53 PM IST

सिरमौर जिले के सड़क पर एक साथ दिखे 3-3 तेंदुए (Viral Video)

सिरमौर: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में रात के वक्त हरिपुरधार सड़क मार्ग पर राहगीर की सांसे हलक में अटक गई, जब उन्होंने एक साथ 3 तेंदुओं को सड़क पर चहलकदमी करते देखा. वहीं, इस दौरान एक शख्स ने इन तीन तेंदुए की चहलकदमी अपने कैमरे में कैद कर लिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जानकारी अनुसार यह वायरल वीडियो सिरमौर जिला के हरिपुरधार सड़क मार्ग पर रेणुका जी से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर धनोई पुल के समीप का बताया जा रहा है. वीडियो बनाने वाले शख्श के अनुसार रात में हरिपुरधार मुख्य सड़क मार्ग पर एक नहीं. बल्कि एक साथ 3-3 तेंदुए घूमते दिखे. इस दौरान उसने इन तीनों तेंदुए की चहलकदमी अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. इन तेंदुए को कैमरे में कैद करने वाला शख्स मौके पर तीन तेंदुए के होने की बात कर रहा है. वहीं, वीडियो में भी तीन तेंदुए सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

वहीं, श्री रेणुका जी के डीएफओ परमिंदर सिंह ने इस वायरल वीडियो के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यह वीडियो धनोई पुल के समीप का है, जो वाहन चालक ने वीरवार रात को बनाई है. मीटिंग सीजन होने की वजह से संभवत: तेंदुए एक साथ देखे गए होंगे. वहीं, प्रत्यक्षदर्शी काकू राम ने बताया कि यह घटना वीरवार रात पौने 9 बजे के आसपास की है, जहां एक साथ तीन तेंदुए सड़क पर देखे गए हैं.

वायरल वीडियो में सुन सकते है कि गाड़ी में बैठा शख्स एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन तेंदुओं के होने की बात कह रहा है. मौके पर दो तेंदुए चहलकदमी करते हुए भी देखे जा रहे हैं. इसी बीच रेणुका जी की तरफ से एक अन्य वाहन मौके पर पहुंचती है, जिसके बाद इनमें से एक तेंदुआ सड़क किनारे पहाड़ी पर चढ़ जाता है. जबकि दूसरे वाहन की तेज लाइट पड़ने की वजह से दूसरा तेंदुआ सड़क के दूसरी तरफ खाई की तरह दौड़ जाता है. ऐसे में लोगों को इस मार्ग पर संभलकर गाड़ी चलाने की आवश्यकता है.

बता दें कि रेणुका जी वन्य प्राणी क्षेत्र है. साथ ही जिस जगह ये तेंदुए देखे गए हैं, वहां पानी का झरना भी है. इन दिनों गर्मी का मौसम भी चल रहा है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये तेंदुए प्यास बुझाने के लिए जंगल से होते हुए सड़क तक आ पहुंचे हो या फिर शिकार की तलाश में आए हो.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़-मनाली एनएच पर चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर और उसके साथी ने कूदकर बचाई अपनी जान

Last Updated : Jun 7, 2024, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details