अयोध्या : रामनगरी के जलवानपुरा से जलभराव का पानी निकालने के लिए बिछाई गई तीन किलोमीटर की पाइपलाइन ट्रायल में ही फेल हो गई. अयोध्या विकास प्राधिकरण के द्वारा 35 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू हुआ था. इसका ट्रायल किया गया तो पानी जलवानपुरा में ही ओवरफ्लो होने लगा. वहीं, दूसरी तरफ अगले सप्ताह भारी बारिश का अलर्ट आने की संभावना को देखते हुए क्षेत्र वासियों की धड़कन में बढ़ गई है.
राम मंदिर के निकट स्थित जलवानपुरा कॉलोनी बीते दिनों हुई बारिश के बाद जलमग्न हो गई थी और दर्जनों घरों में भी पानी भरने के कारण गृहस्थी भी डूब गई थी. इस मामले की जानकारी होने के बाद जिले के अधिकारियों ने जल निकासी की व्यवस्था बनाए जाने के लिए जनपद के उच्च अधिकारियों के साथ और नगर विकास सचिव और फिर मुख्य सचिव ने भी दौरा कर निदान करने का भरोसा जताया था, लेकिन यह भरोसा लोगों के बीच टूटता नजर आया जब दो मोटर के द्वारा ट्रायल कर पानी को पाइप लाइन डाला गया तो ओवरफ्लो होने लगा. टेस्टिंग के दौरान मौजूद अधिकारी इस घटना को देख वहां से चले गए. निवासियों ने कई बार अधिकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन बात न होने पर स्थानीय निवासियों ने प्रदर्शन कर नाराजगी भी जताई है.
स्थानीय निवासी चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि विकास प्राधिकरण के द्वारा बिछाई गई पाइपलाइन सही साबित नहीं हुई है, जबकि इसमें पानी को प्रवाह देने के लिए 10 फीट ऊंचे पाइप को खड़ा किया गया था, फिर भी पानी वापस आ रहा है. आरोप लगाया कि बिछाई गई पाइप लाइन को सही मानकों के तहत नहीं डाला गया है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन कोई भी अधिकारी बात करने को तैयार नहीं है.