मथुरा :जनपद में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे का है. सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला :जानकारी के मुताबिक, सोमवार तड़के आगरा से दिल्ली की तरफ एक कार जा रही थी. जनपद मथुरा के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत माइल्ड स्टोन 110 पर कार जैसे ही पहुंची तो पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कार में सवार सभी लोग दिल्ली के रहने वाले थे जो कि बनारस से लौटकर दिल्ली की तरफ जा रहे थे.