फर्रुखाबाद: जिले में मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में ताजपुर राठौर छिबरामऊ मार्ग पर ग्राम कुमहौली के पास दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
घायल दिनेश के मुताबिक, ग्राम कुमहौली के पास गैस सिलेंडर से लदे ट्रक और गिट्टी से लदे ट्रक के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई थी. गैस सिलेंडर लदे ट्रक सवार दो व्यक्तियों व गिट्टी लदे ट्रक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
वहीं, मृतक की पहचान मोहम्मदाबाद, अभिमन्यु और रामकिशोर के रूप में हुई है. वहीं, सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने ट्रकों में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल के लिए भिजवा दिया. वहीं, गिट्टी लदे ट्रक का ड्राइवर अभी भी फंसा हुआ है. जिसे निकालने का प्रयास किया गया है. जिसका नाम राहुल बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.