उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, तीन की मौत - FARRUKHABAD ROAD ACCIDENT

सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस हादसे की जांच में जुटी.

दो ट्रकों में टक्कर
दो ट्रकों में टक्कर (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 30, 2025, 1:29 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में ताजपुर राठौर छिबरामऊ मार्ग पर ग्राम कुमहौली के पास दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

घायल दिनेश के मुताबिक, ग्राम कुमहौली के पास गैस सिलेंडर से लदे ट्रक और गिट्टी से लदे ट्रक के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई थी. गैस सिलेंडर लदे ट्रक सवार दो व्यक्तियों व गिट्टी लदे ट्रक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

वहीं, मृतक की पहचान मोहम्मदाबाद, अभिमन्यु और रामकिशोर के रूप में हुई है. वहीं, सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने ट्रकों में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल के लिए भिजवा दिया. वहीं, गिट्टी लदे ट्रक का ड्राइवर अभी भी फंसा हुआ है. जिसे निकालने का प्रयास किया गया है. जिसका नाम राहुल बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मोहम्मदाबाद थाना प्रभारी विनोद शुक्ला ने बताया कि इस एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें:सट्टेबाजी में रुपये हारने के बाद आरोपियों ने ऑनलाइन रुपये डलवाए, कैश देने के बहाने जनसेवा केंद्र संचालक को उतारा मौत के घाट - dead body of disabled youth

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश कस्टोडियल डेथ और फर्जी एनकाउंटर के मामले में नंबर वन, फर्रुखाबाद में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details