झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में तीन बच्चियों की डूबने से मौत, छठ की खुशी गम में बदली

चतरा में तीन लड़कियों की आहर में डूबने से मौत हो गई. तीनों खरना से पहले स्नान करने आहर पर गई थीं.

Three girls drowned in Chatra
हादसे के बाद मृतक के घर पहुंचे ग्रामीण (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

चतरा: जिले के जोरी वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के धोबे गांव में बड़का आहर में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गयी. जिसमें धोबे तुरी टोला के सूरज गंझू की दस वर्षीय पुत्री विशाखा कुमारी, प्रमोद गंझू की आठ वर्षीय पुत्री कीर्ति कुमारी, मंगर गंझू के दस वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी शामिल हैं.

ग्रामीणों के अनुसार तीनों लड़कियां आहर में नहाने गयी थीं, जहां डूबने से तीनो की मौत हो गयी. इसकी जानकारी तब हुई जब आहर के पास ग्रामीण पहुंचे तो देखा कि एक बच्ची का शव आहर में दिखा. वहीं आहर के पिंड पर तीन बच्चियों के कपड़े भी देखे गए. जिसके बाद ग्रामीण ने इसकी जानकारी बाकी के गांव वालों को दी. जिसके बाद लोग वहां पहुंचे और तीनों के शव को तालाब से बाहर निकाला.

शवों को निकालने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रभात कुमार दल बल के साथ वहां पहुंचे और तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. जानकारी के अनुसार गांव के कई घरो में छठ महापर्व हो रहा है. खरना का प्रसाद ग्रहण करने से पहले तीनों बच्चियां स्नान करने आहर गयी थीं, जहां नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी और छठ की खुशी गम में बदल गई. तीन बच्चियों की मौत की जानकारी के बाद गांव में मातम पसर गया है. परिजनों की दहाड़ से क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details