नई दिल्ली:गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी हॉस्टल से मंगलवार सुबह तीन लड़कियां अचानक लापता हो गईं. जैसे ही स्कूल प्रशासन को इस घटना की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है.
CCTV में एक साथ टहलती दिखी तीनों:पुलिस के अनुसार, लापता लड़कियां छठी से आठवीं कक्षा की छात्राएं हैं. सोमवार रात तीनों हॉस्टल में मौजूद थीं और अपने-अपने कमरों में सोई थीं. सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि मंगलवार सुबह के समय लड़कियां हॉस्टल की गैलरी में टहल रही थीं, इसके बाद वे अचानक गायब हो गईं. लड़कियों की पहचान गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों से हुई है और उनके परिवारवालों को सूचित कर दिया गया है. परिवारों के बीच चिंता का माहौल बना हुआ है.
हॉस्टल प्रबंधन की भूमिका पर सवाल:इस घटना ने हॉस्टल प्रबंधन की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. क्या हॉस्टल में लड़कियों के साथ कोई गलत व्यवहार किया गया था या किसी के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया था? हॉस्टल प्रबंधन से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर ध्यान दे रही है.