मसौढ़ी: गर्मी के तपिश बढ़ते ही ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आग लगने की घटना तेज हो गई है. रोजाना कहीं ना कहीं से आग लगने की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी से सामने आ रही. जहां मंगलवार को मसौढ़ी के खरौना गांव में आग लगने से तकरीबन 50 कट्टे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है.
अगलगी की घटनाओं में तेजी:दरअसल, मसौढ़ी के विभिन्न गांव में इन दिनों अगलगी की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी है. तेज हवाओं के कारण खेत खलियानों में लग रही आग से किसान परेशान हो चुके हैं. किसानों में दहशत का माहौल है. इस बीच मंगलवार को एक बार फिर से मसौढ़ी के खरौना गांव में आग लगने से तकरीबन 50 कट्टे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
भगवानगंज थाना क्षेत्र का मामला: बताया जा रहा कि मसौढ़ी के भगवानगंज थाना क्षेत्र के खरौना गांव में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग जाने से तकरीबन 50 कट्टे में लगी गेहूं की फसल देखते ही देखते जलकर खाक हो गई. आग इतनी भयावह थी कि लोगों की आग बुझाने की सारी कोशिश नाकाम हो गई. तेज हवाओं के साथ आग इस कदर भयावह हो गई थी कि कोई आग के नजदीक जाकर पानी तक नहीं डाल पा रहा था.