बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में वज्रपात का कहर, तीन की घटनास्थल पर हुई मौत, एक की हालत गंभीर - Lightning In Nawada

Three Died In Nawada : नवादा में ठनका गिरने से तीन की मौत हो गई है. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

नवादा में वज्रपात
नवादा में वज्रपात (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 24, 2024, 8:04 PM IST

नवादा : बिहार के नवादा में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है. मंगलवार की शाम हुई रिमझिम बारिस के बीच वज्रपात हुआ, जिसमें की चपेट में चार लोग आ गए. 3 लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं एक व्यक्ति गम्भीर रूप से झुलस गया है.

नवादा में वज्रपात से 3 की मौत : यह घटना नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के जोगियामारण पंचायत के एकम्बा गांव में मंगलवार की शाम लगभग 5:30 बजे हुई. वज्रपात के बाद सभी चार लोगों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां तीन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

एक ही गांव के रहने वाले थे सभी : मृतकों की शिनाख्त एकम्बा गांव के सकिन्द्र राजवंशी के 17 वर्षीय पुत्र बिक्रम कुमार, सुनील राजवंशी के 25 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार उर्फ मनु एवं कमन राजवंशी के 50 वर्षीय पुत्र इन्द्रदेव राजवंशी उर्फ महाजन राजवंशी के रूप में हुई है. घायल व्यक्ति की पहचान एकम्बा गांव निवासी प्रमोद राजवंशी के 19 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है.

''हम सभी धान की खेती की रखवाली कर रहे थे. बारिश होने पर हम सभी चारों लोग खेत के पास मौजूद एक महुआ पेड़ के नीचे छिप गए. इसी दौरान पहले बिजली चमकी और उसके बाद अचानक आंखों के सामने अंधेरा छा गया. जब होश आया तो घायल अवस्था में पड़ा था.''-सूरज कुमार, घायल युवक

सूचना पाकर पहुंचे अधिकारी :घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ संजीव झा, सीओ मो. गुफरान मजहरी, प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी.

''वज्रपात के कारण तीन मृतक एवं एक घायल सभी लोग दलित समुदाय से सम्बंध रखते हैं. आपदा प्रबंधन के तहत मृतकों एवं घायल के परिजनों को सरकारी स्तर पर मिलने वाला मुआवजा यथाशीघ्र मिल जाएगा.''- मो. गुफरान मजहरी, सीओ

ये भी पढ़ें :-

नवादा में मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, वज्रपात से महिला समेत दो लोगों ने गंवाई जान - Lightning In Nawada

Nawada News : नवादा में वज्रपात का कहर.. तीन लोगों की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

नवादा ने आकाशीय बिजली का कहर, बसकंडा गांव में वज्रपात से युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details