पौड़ीःउत्तराखंड के युवा क्रिकेट के साथ ही अब अलग-अलग खेलों में भी अपना हुनर दिखा रहे हैं. पौड़ी गढ़वाल जिले की युवक युवतियां तीरंदाजी में भी अपना हाथ आजमाकर खुद को साबित करने की तरफ बढ़ रहे हैं. दरअसल पौड़ी के कंडोलिया खेल मैदान में 3 दिवसीय राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का जिलाधिकारी पौड़ी ने शुभारंभ किया. जिसमें बालक-बालिका वर्ग के अंडर-10, अंडर-15 और अंडर 20 आयु वर्ग में एकल व मिश्रित मुकाबले आयोजित किए जाएंगे.
पौड़ी के कंडोलिया खेल मैदान में गुरुवार को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने शुभारंभ किया. आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश के 6 जिलों से 105 तीरंदाज व टीम मैनेजर प्रतिभाग कर रहे हैं. प्रतियोगिता में बालक-बालिका के तीन आयु वर्गों में एकल व मिश्रित रोमांचक मुकाबले होंगे. प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान ने बताया कि राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 7 से 9 नवंबर तक होगी. इसमें बालक-बालिका वर्ग के अंडर-10, अंडर-15 व अंडर 20 आयु वर्ग में एकल व मिश्रित मुकाबले आयोजित किए जाएंगे. बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के समस्त 6 जिलों से 105 तीरंदाज व टीम मैनेजर/कोच प्रतिभाग करेंगे.