जयपुर:जयपुर पुलिस का त्योहार से पहले बड़ा एक्शन देखने को मिला है. हार्डकोर अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर और बदमाशों के खिलाफ पर शिकंजा कसने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से तीन दिवसीय अभियान शुरू किया गया है. अभियान के पहले दिन करीब 500 सक्रिय हिस्ट्रीशीटर और चैन स्नैचर्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. रविवार को पुलिस ने बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप मच गया. एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुवंर राष्ट्रदीप के मुताबिक जयपुर पुलिस ने रविवार को अभियान चलाकर आयुक्तालय के सभी थाना क्षेत्रों के लगभग 500 सक्रिय हिस्ट्रीशीटर, चैन और पर्स स्नेचर्स को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की है. पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय की भावना जनता में साकार हो और उन्हें त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिए जयपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है. जयपुर पुलिस की ओर से आयुक्तालय के सभी थाना क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के लिए रविवार से तीन दिवसीय अभियान चलाया गया है. इस अभियान तहत सक्रिय अपराधियों को हिरासत में लिया गया है. बदमाशों के खिलाफ विधि और न्याय अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. यह अभियान आगामी मंगलवार तक जारी रहेगा. इस अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है. आगामी त्योहारों को मध्येनजर रखते हुए पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है.