झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में अपराधियों पर कसा पुलिस का शिकंजा, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार - Three cyber criminals arrested - THREE CYBER CRIMINALS ARRESTED

THREE CYBER CRIMINALS ARRESTED. गिरिडीह पुलिस ने तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए अपराधियों के द्वारा मोबाइल वाट्सएप पर एसबीआई योनो बैंक का फर्जी लिंक भेजकर लोगों से करने का काम किया करते थे.

three-cyber-criminals-arrested-in-ranchi
तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 23, 2024, 8:14 PM IST

गिरिडीह: साइबर क्राइम कंट्रोल करने लिए गिरिडीह पुलिस के द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसा गया है. पुलिस ने तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से बाइक, मोबाइल, सिमकार्ड आदि बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा मोबाइल वाट्सएप पर एसबीआई योनो बैंक का फर्जी लिंक भेजकर लोगों को झांसे में लेकर ठगी करने का काम किया करते थे.

इसके अलावा अन्य हथकंडों को अपनाकर साइबर अपराधियों के द्वारा लोगों से ठगी की जाती थी. पुलिस ने जिन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनमें देवघर जिला के मधुपुर थाना क्षेत्र के दारबे गांव के मो. जमीर अंसारी, इसी जिले के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के डुमरिया के बॉबी गुप्ता और गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के रकसकुटो निवासी उदय मंडल शामिल हैं. इन तीनों के पास से पुलिस ने 6 मोबाइल, 6 सिमकार्ड एवं दो बाइक जब्त किए हैं.

अपराधी अलग-अलग जरिए से करते थे ठगी

गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से जानकारी मिली थी कि साइबर अपराधी जिले के सरिया एवं गांडेय क्षेत्र में छिपकर लोगों से ठगी कर रहे हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. इसके बाद पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी कर दोनों इलाके से अपराधियों को दबोचा लिया गया.

गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों के द्वारा मोबाइल वाट्सएप पर एसबीआई योनो लाइट एप का लिंक भेजकर एयरटेल पेमेंट बैंक के माध्यम से पैसे दिलाने के नाम पर ठगी किया करते थे. इतना ही नहीं साइबर अपराधी खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर बिजली बिल पेमेंट करने, बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने आदि हथकंडों को अपनाकर लोगों से ठगी करने का काम करते थे. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में अचानक बजने लगा सायरन, पुलिस पहुंची तो चौंकाने वाली बात पता चली

ये भी पढ़ें:आम महोत्सव में किसान कर रहे हैं लाखों की कमाई, अब तक 100 क्विंटल आम की हुई बिक्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details