पलामू: लोकसभा चुनाव के लेकर पलामू पुलिस एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही है. जिसमें पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है. पलामू पुलिस ने एक बार फिर शुक्रवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो अवैध हथियार भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार बरामद हथियार का इस्तेमाल हिंसक घटनाओं में किया जाना था.
बांसडीह में छापेमारी कर दो अवैध हथियार के साथ एक शख्स को दबोचा
जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना प्रभारी निलेश कुमार को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर कहीं जा रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुनगा बांसडीह के इलाके में छापेमारी की और एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान खिरौध परहिया के रूप में हुई है. पुलिस खिरौध से अवैध हथियार के बारे में पूछताछ कर रही है.
पाटन थाना क्षेत्र से देसी कट्टा और जिंदा गोली के साथ दो युवक गिरफ्तार
उधर, पलामू के पाटन थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक देसी कट्टा और जिंदा गोली के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक धर्मेंद्र कुमार वर्मा और विक्की लाल पाटन थाना क्षेत्र के खरौंधा के रहने वाले हैं. एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान पाटन थाना की पुलिस को यह सफलता मिली है. एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर दोनों युवकों को पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में देसी कट्टा और गोली बरामद हुई.