बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में नशीली दवा और इंजेक्शन के साथ तीन गिरफ्तार, पुलिस ने गुप्त सूचना पर रंगे हाथ दबोचा - drug recovered in Patna - DRUG RECOVERED IN PATNA

LIQUOR BAN IN BIHAR बिहार में शराबबंदी के बाद लगातार सूख नशे और नशीली दवाओं का धंधा बढ़ते जा रहा है. आए दिन राजधानी पटना में नशीली दवाओं और नशीली इंजेक्शन का खेप बरामद हो रहा है. इसी क्रम में पटना पुलिस ने नशीली इंजेक्शन के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें, विस्तार से.

नशीला इंजेक्शन
नशीला इंजेक्शन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 20, 2024, 8:25 PM IST

पटना: राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशीली इंजेक्शन के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. औषधि विभाग की टीम के द्वारा इन सभी इंजेक्शन सुई की जांच की जा रही है. इसकी कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है. पिछले दिनों के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में भी भारी मात्रा में नशीली दावाओं के साथ नशीली इंजेक्शन बरामद की गई थी. 10 धंधेबाजों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था.

कैसे पकड़ी गयी दवाः पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कंकड़बाग थाना क्षेत्र के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के पास एक दुकान में काफी मात्रा में अवैध सामान रखा गया है. इसे कहीं भेजने की तैयारी की जा रही है. तभी शुक्रवार देर रात लगभग तीन से चार बजे के करीब दुकानदार के द्वारा दुकान का शटर खोलकर दुकान में रखे कार्टन को बाहर निकाल कर किसी गाड़ी में रखकर उसे कहीं और भेजने की तैयारी की जा रही थी. इस दरम्यान पुलिस ने छापेमारी कर नशीली दवा और इंजेक्शन बरामद की.

"गुप्त सूचना मिली थी कि नशीली दावों की खेप कहीं जाने वाली है. इसके बाद हम लोग लगातार उस पर नजर बनाए हुए थे. शुक्रवार की रात देर रात लगभग तीन चार बजे के करीब दुकानदार के द्वारा दुकान से माल निकाल कर कहीं भेजने की तैयारी की जा रही थी. तभी छापेमारी कर इन दवाओं को जब्त कर लिया गया."- नीरज कुमार, कंकड़बाग थाना अध्यक्ष

बिहार में शराबबंदीः बता दें बिहार में जब से शराबबंदी कानून लागू हुए हैं उसके बाद से ब्राउन शुगर, नशीली कफ सिरप, स्मैक, नशे का इंजेक्शन का कारोबार काफी बढ़ गया है. लगातार युवा इसके आगोश में आ रहे हैं. बिहार में शराबबंदी कानून के लगभग 8 साल पूरे होने को हैं. पुलिस इन कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः भारत-नेपाल बॉर्डर पर नशे के कारोबार का भंडाफोड़, मेडिकल दुकान से नशीली दवा बरामद, 2 गिरफ्तार

इसे भी पढ़ेंः Indo Nepal Border पर नशीली दवाओं की खेप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details