राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में लाखों की चांदी लूटने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, व्यापारी का कर्मचारी निकला मास्टरमाइंड - Silver Robbery Revealed - SILVER ROBBERY REVEALED

Silver Robbery Revealed, राजसमंद में लाखों की चांदी लूट मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार है. वहीं, पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस लूट का मास्टरमाइंड व्यापारी का कर्मचारी था. उसी के इशारे पर बदमाशों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

Silver Robbery Revealed
चांदी लूटने वाले तीन शातिर गिरफ्तार (ETV BHARAT Rajsamand)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 17, 2024, 8:36 PM IST

व्यापारी का कर्मचारी निकला मास्टरमाइंड (ETV BHARAT Rajsamand)

राजसमंद.दिनदहाड़े बाजार में ज्वैलरी व्यापारी को धक्का देकर सात किलो चांदी लूटने के मामले में श्रीनाथजी थाना पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट की चांदी और एक बाइक बरामद की है. साथ ही अन्य वारदातों को लेकर भी पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है. जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 14 जून, 2024 को गिर्राजपुरा नाथद्वारा निवासी देवीलाल पुत्र कजोड सोनी ने श्रीनाथजी थाने में रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि 14 जून को शाम 5 बजे वो घर से करीब सात किलो चांदी से भरा बैग लेकर दुकान मालिक गोविंद सोनी को देने के लिए जा रहे थे. तभी सिंहाड़ हनुमानजी मंदिर के पास लाल कलर की हीरो होंडा बाइक सवार दो बदमाश पीछा करने लगे. फिर अचानक बाइक सवार दोनों बदमाशों ने झपट्टा मारकर चांदी से भरा बैग छीनकर आरोपी कर्मचारी कॉलोनी की तरफ फरार हो गए.

वारदात के बाद अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक और नाथद्वारा पुलिस उप अधीक्षक दिनेश सुखवाल के निर्देशन व श्रीनाथजी मंदिर थाना प्रभारी दलपतसिह राठौड़ के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीम द्वारा सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरें खंगाले गए. साथ ही तकनीकी मदद से तहकीकात की गई. इसके अलावा व्यापारी, दुकानदारों व क्षेत्रीय लोगों से संदिग्ध गतिविधि के दो बाइक सवार युवकों के हुलिए के बारे में पूछताछ की गई.

इसे भी पढ़ें -बाइक सवार बदमाशों ने आइसक्रीम विक्रेता से लूट लिए नकदी और मोबाइल, मामला दर्ज

लोगों से पूछताछ के साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध लोगों की मुखबिर के जरिए पहचान हुई. इसके बाद मामले में काजियावास, नाथद्वारा निवासी लालाराम पुत्र किशनलाल मेघवाल और ललित पुत्र पन्नालाल मेघवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, लेकिन पहले तो टालमटोल करते रहे. मगर जब पुलिस ने सख्ती बरती तो आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल ली.

तकनीकी आधार से पुलिस को मिलीभगत लगने पर देवीलाल सोनी की दुकान पर काम करने वाले मंडियाना निवासी लोकेश मेघवाल को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जो वारदात का मास्टरमाइंड निकला. उसके बाद पुलिस ने लोकेश मेघवाल के साथ ही ललित मेघवाल और लालाराम मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया. फिर उनकी निशानदेही से 6.958 किलो चांदी के जेवरात बरामद किए. साथ ही वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया. पुलिस द्वारा चोरी व लूट की अन्य वारदातों को लेकर भी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें -बदमाश ने बच्चों को धमकाकर बनाया घर को निशाना, जेवरात लेकर हुआ फरार

पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने कटवा लिए थे बाल :चांदी लूट की साजिश रचने वाला मुख्य आरोपी लोकेश मेघवाल है. लोकेश की सूचना पर ही ललित और लालाराम ने वारदात को अंजाम दिया था. लूट के बाद लालाराम ने पुलिस से बचने के लिए दाढ़ी और बाल कटवा लिए थे, ताकि कोई उसे पहचान न सके. बाइक पर एक व्यक्ति ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दूसरा लूट का बैग पकड़े पाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details