राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में नाड़ी में डूबने से 2 सगे भाइयों समेत 3 बच्चों की मौत, चाकसू में तालाब में डूबा एक युवक - Three children died due to drowning - THREE CHILDREN DIED DUE TO DROWNING

भीलवाड़ा में तीन बच्चों की नाड़ी में डूबने से मौत हो गई. तीनों गांव के ही पास अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेलने गए थे. इसके बाद तीनों नाड़ी में नहाने उतर गए. मृतक तीन बालकों में 2 सगे भाई हैं. वहीं, चाकसू में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई.

डूबने से 4 की मौत
डूबने से 4 की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 13, 2024, 3:10 PM IST

भीलवाड़ा : जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के हुरडा कस्बे के पास क्रिकेट खेलने गए तीन बच्चों की पानी से भरी नाड़ी में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और तीनों के शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला. शवों को गुलाबपुरा सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया. तीनों शव के पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप गए दिए गए हैं.

गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल ने बताया कि थाना क्षेत्र के हुरडा कस्बे के निकट अंबेडकर छात्रावास के पास तीन स्कूली बच्चे अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेलने गए थे. खेलने के बाद तीनों अंबेडकर छात्रावास के पास ही बरसाती नाड़ी में नहाने लगे. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से हेमेंद्र और लोकेंद्र दो सगे भाइयों सहित प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-Girls Drown in Ajmer : अजमेर में पानी में डूबने से दो बालिकाओं की मौत, गांव में पसरा मातम

एक ही घर के बुझे 2 चिराग :सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पंहुचे व ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चों के शवों को नाड़ी से बाहर निकाल कर गुलाबपुरा सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां से तीनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपे दिए गए. नाडी में डूबने से तीन बच्चों की मौत के मामले में हेमंन्द्र व लोकेंद्र दोनों सगे भाई हैं. ऐसे में एक परिवार में दो भाइयों की मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई.

पैर फिसलने से तालाब में गिरा युवक :जयपुर के चाकसू इलाके के गणेशपुरा गांव में बने तालाब में एक युवक पैर फिसलने से डूब गया. तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस पास के ग्रामीणों के सहयोग से पानी से युवक का शव बाहर निकाला और शव को मोर्चरी में रखवाया. पुलिस थाना ASI मनमोहन ने बताया कि मृतक दिनेश कुमार बुनकर गणेशपुरा गांव का रहने वाला था. दिनेश कुमार तालाब के किनारे के पास बकरियां चरा रहा था. इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details