फर्रुखाबाद : जिले में थाना मेरापुर क्षेत्र के संकिसा मोहम्मदाबाद मार्ग पर मंगलवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. दर्दनाक हादसे की वजह ओवरटेक करना बताया जा रहा है.
आधार कार्ड से कराई गई पहचान :प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मेरापुर थाना क्षेत्र के संकिसा मोहम्मदाबाद मार्ग पर मंगलवार देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे की सूचना के बाद थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात एक बाइक पर सवार तीन लोग मोहम्मदाबाद से संकिसा की ओर जा रहे थे, तभी मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव राजेन्द्र नगर स्थित एक इंटर काॅलेज के निकट किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस के मुताबिक, एटा के जसरथपुर क्षेत्र के गांव भदेया का रहने वाला अजीत पाल (25), भाई सर्वेश पाल (18) और नगला गांव निवासी मौसेरे भाई अभिषेक पाल (25) के साथ बाइक से नवाबगंज के गांव सीतवनपुर पिसु मामा की पुत्री का विवाह समारोह में आया था. देर शाम तीनों अपने गांव लौट रहे थे. तभी यह सड़क हादसा हो गया. टक्कर इतनी तेज बताई जा रही है कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर जा गिरे. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. उनकी जेब से मिले आधार कार्ड से पहचान कराई गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.