बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर के नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर हादसा, सेंटिंग के दौरान मालगाड़ी की 3 बोगियां पटरी से उतरीं

मुजफ्फरपुर के नारायणपुर अनंत रेलवे स्टेशन पर सेंटिंग के दौरान तेल टैंकर की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं, पढ़े पूरी खबर-

Etv Bharat
मालगाड़ी की तीन बोगी पटरी से उतरी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में शंटिंग के दौरान नारायणपुर अनंत स्टेशन पर हादसा हो गया. मालगाड़ी की तीन बोगिया पटरी से उतर गईं. मौके पर रेल अधिकारी और राहत टीम पहुंच गई है. ट्रेन को ट्रैक पर चढ़ाने के लिए रेस्क्यू टीम जुट गई. सूचना मिलने तक ट्रैक को दुरुस्त कर मालगाड़ी को वापस ट्रैक पर चढ़ा दिया गया है.

मालगाड़ी की तीन बोगी पटरी से उतरी : बता दें कि मुजफ्फरपुर समस्तीपुर रेल खंड के बीच में पडने वाला नारायणपुर अनंत स्टेशन जहां मालगाड़ी आती है. इसी स्टेशन पर ट्रेनों से लोडिंग और अनलोडिंग की जाती है. तभी शेंटरिंग के दौरान मालगाड़ी की तीन बोगी पटरी से उतर गई. दीपावली होने की वजह से रेल कर्मियोंं में हड़कंप मच गया. सभी कर्मी परेशान हो गए.

3 घंटे में वापस पटरी पर चढ़ाया गया : सूचना मिलते ही मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची तो सिर्फ बोगी के ही बेपटरी होने की बात समाने आई. 3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ट्रेन को ट्रैक पर वापस ले लिया गया. कोई नुकसान नहीं होने की खबर पर सभी ने राहत की सांस ली.

हादसों से रेलवे की साख पर सवाल: आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं. जिसके चलते रेलवे को लेकर चर्चा आम हो गई है. विपक्ष के निशाने पर रेलवे मंत्रालय है. इसी बीच मुजफ्फरपुर के नारायणपुर अनंत में ट्रेन का बेपटरी होना सवाल छोड़ गई है. इस मामले में रेलवे का आधिकारिक बयान आना बाकी है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details