सुपौल: एसएसबी 45 वीं बटालियन सीमा चौकी कुनौली के जवानों ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर 04 लाख 18 हजार 900 भारतीय रुपये एवं एक लाख नेपाली मुद्रा के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद जब्त रुपये तथा हिरासत में लिए तीनों व्यक्तियों को सीमा शुल्क विभाग भीमनगर के सुपुर्द कर दिया गया.
क्या है मामलाः इस बाबत एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी कुनौली सीमा स्तंभ संख्या 222 के सामने भारत-नेपाल जाने-आने का एक पारंपरिक मार्ग है. जहां से दोनों देशों के नागरिकों का आवागमन होता है. इस रास्ते पर एसएसबी 45 वीं बटालियन सीमा चौकी कुनौली का एक चेक पोस्ट है. इस चेक पोस्ट के रास्ते आने-जाने वालों की चेकिंग करने के बाद आने-जाने की अनुमति दी जाती है.
"एक लग्जरी गाड़ी में तीन व्यक्ति नेपाल से भारत आ रहा थे. एसएसबी दल के जवानों द्वारा रोक कर पूछताछ की गयी. संदेह होने पर तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में उनके पास से 4,18, 900 भारतीय रुपये एवं एक लाख नेपाली रुपये पाये गए. जिनका कोई भी वैध दस्तावेज उक्त तीनों व्यक्तियों के पास नहीं था. जिसके बाद नेपाली एवं भारतीय रुपयों को जब्त किया गया."- गौरव सिंह, एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट