बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारतीय और नेपाली मुद्रा के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ी से भारत की सीमा में कर रहे थे प्रवेश - भारतीय नेपाली करेंसी

Three arrested in supaul भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर 04 लाख 18 हजार 900 भारतीय रुपये एवं एक लाख नेपाली मुद्रा के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. वे लग्जरी गाड़ी से नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर रहे थे. पूछताछ में रुपये रुपये से संबंधित कागज नहीं दे पा रहे थे. पढ़ें, विस्तार से.

भारतीय
भारतीय

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 29, 2024, 9:10 PM IST

सुपौल: एसएसबी 45 वीं बटालियन सीमा चौकी कुनौली के जवानों ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर 04 लाख 18 हजार 900 भारतीय रुपये एवं एक लाख नेपाली मुद्रा के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद जब्त रुपये तथा हिरासत में लिए तीनों व्यक्तियों को सीमा शुल्क विभाग भीमनगर के सुपुर्द कर दिया गया.

क्या है मामलाः इस बाबत एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी कुनौली सीमा स्तंभ संख्या 222 के सामने भारत-नेपाल जाने-आने का एक पारंपरिक मार्ग है. जहां से दोनों देशों के नागरिकों का आवागमन होता है. इस रास्ते पर एसएसबी 45 वीं बटालियन सीमा चौकी कुनौली का एक चेक पोस्ट है. इस चेक पोस्ट के रास्ते आने-जाने वालों की चेकिंग करने के बाद आने-जाने की अनुमति दी जाती है.

"एक लग्जरी गाड़ी में तीन व्यक्ति नेपाल से भारत आ रहा थे. एसएसबी दल के जवानों द्वारा रोक कर पूछताछ की गयी. संदेह होने पर तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में उनके पास से 4,18, 900 भारतीय रुपये एवं एक लाख नेपाली रुपये पाये गए. जिनका कोई भी वैध दस्तावेज उक्त तीनों व्यक्तियों के पास नहीं था. जिसके बाद नेपाली एवं भारतीय रुपयों को जब्त किया गया."- गौरव सिंह, एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट

इनकी हुई गिरफ्तारी: हिरासत में लिए गए तीनों व्यक्तियों की पहचान सेक्टर-10 द्वारका दिल्ली निवासी 46 वर्षीय निखिल कुमार झा, मकान नंबर 111 मिडिल स्कूल पटना बिहार निवासी 37 वर्षीय अजय कुमार पाण्डेय एवं मोहल्ला अलालपट्टी दरभंगा निवासी 31 वर्षीय सार्थक यादव के रूप में की गयी. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः नेपाल से बिहार के रास्ते भारत में हो रही थी गांजे की तस्करी, सीतामढ़ी में उत्पाद विभाग ने किया खुलासा

इसे भी पढ़ेंः भारत नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक, मानव और शराब तस्करी के मुद्दे पर की गयी चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details