दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निहाल विहार पुलिस ने नाइजीरियन की हत्या मामले में तीन को पकड़ा, ड्रग्स सप्लाई नहीं करने पर हुई हत्या - Nigerian Man murder case

Nigerian Man murder case: पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मृतक व्यक्ति नाईजीरिया का रहने वाला था वो दिल्ली में ड्रग्स सप्लाई करता था. ड्रग्स ना देने की वजह से आरोपियों ने उसे गोली मारी थी.

ड्रग्स सप्लाई नहीं करने पर हुई हत्या
ड्रग्स सप्लाई नहीं करने पर हुई हत्या (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 11, 2024, 8:52 AM IST

नई दिल्ली:आउटर जिले के निहाल विहार थाना इलाके में हुई नाइजीरियाई मूल के व्यक्ति की हत्या मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आउटर जिले के डीसीपी जिमी चिराम से के मुताबिक यह हत्या ड्रग्स की वजह से की गई. दरअसल आरोप है कि मृतक व्यक्ति ने कई लोगों ने पैसे लिए थे और उनके बदले वो ड्रग्स सप्लाई नहीं कर रहा था. जानकारी के मुताबिक आरोपियों में से एक जो ड्रग एडिक्ट है, को पैसे लेने के बावजूद भी जब ड्रग्स नहीं मिला तो उसने पैसे वापस मांगे वो भी नहीं मिले. इसी बात से नाराज होकर उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नाइजीरियन मूल के व्यक्ति की हत्या कर दी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं और यह तीनों तिहाड़ जेल में अलग-अलग मामले में बंद थे वहीं इनकी आपस में मुलाकात हुई और यह दोस्त बन गए. दरअसल 6 और 7 जुलाई की रात को पुलिस को एक कॉल मिली थी, जिसमें कॉलर ने बताया था कि एक नाइजीरियाई व्यक्ति को दो लड़कों ने गोली मार दी. इस कॉल के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम जब घायल को अस्पताल ले गई तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

करीब 250 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद आरोपियों तक पहुंची पुलिस

पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच शुरू की तो कई टीमें बनाई गई और पुलिस के अनुसार जांच के दौरान लगभग ढाई सौ सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. तब एक आरोपी का सुराग मिला इस दौरान टेक्निकल सर्विलांस से पुलिस को पहले आरोपी के मंगोलपुरी में छिपे होने की जानकारी मिली लेकिन पुलिस टीम ने जब वहां रेड किया तो आरोपी वहां से फरार हो चुका था. फिर पुलिस को आरोपी के उत्तम नगर इलाके में छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली इसके बाद उत्तम नगर में रेड किया गया और तीनों आरोपियों को एक साथ पकड़ लिया गया.

पुलिस जांच में हुआ खुलासा

पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है कि मृतक नाइजीरियन ड्रग्स का कारोबार करता था और आरोपियों को पैसे लेने के बावजूद न ड्रग्स दे रहा था और ना ही पैसे वापस कर रहा था, इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपियों के पास से वह स्कूटी भी बरामद कर ली है जिसका वारदात में इस्तेमाल किया गया था. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मृतक ड्रग बेचने का काम करता था लेकिन यह लोग ड्रग के लिए पैसे दे रहे थे तो ना वह ड्रग दे रहा था और ना ही पैसे वापस कर रहा था इसलिए उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें-दिल्ली के पीतमपुरा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-आपसी झगड़े में चाकूबाजी, एक युवक की मौत, एक घायल, हत्या का आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details