बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत बंद के दौरान 300 अज्ञात व पांच नामजद पर केस, गोपालगंज में तीन उपद्रवी गिरफ्तार - Road blocked during Bharat Bandh

Bharat Bandh: बिहार में भारत बंद के दौरान दौरान उपद्रवियों ने सड़क जामकर उत्पात मचाया था. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई थी. पुलिस ने इस मामले में 300 अज्ञात, पांच नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये भी पढ़ें

गोपालगंज में भारत बंद के दौरान सड़क जाम
गोपालगंज में भारत बंद के दौरान सड़क जाम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 22, 2024, 9:12 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. यहां पर उपद्रवियों ने सड़क जाम कर खूब बवाल किया था. इस वजह से आमलोगों को काफी फजीहत झेलना पड़ा. गोपालगंज पुलिस ने तीन सौ अज्ञात और पांच लोगों के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.

गोपालगंज में तीन उपद्रवी गिरफ्तार: गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के सिधवलिया गांव निवासी रंजीत कुमार व शंभू कुमार राम और जादोपुर थाना क्षेत्र के भुआली टोला निवासी अन्नु राम के रूप में की है. नगर थानाध्यक्ष ओपी चौहान ने बताया कि आरक्षण के वर्गीकरण व एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर के विरोध में बुधवार को शहर के सभी चौक चौराहों को एससी-एससी संगठन के सदस्य सड़क पर उतर कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था.

गोपालगंज में भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारी (ETV Bharat)

तीन सौ अज्ञात और पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी:उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के दौरान स्कूली बस को रोकने व दुकानें बंद कराने के साथ ही भारत बंद को सफल बनाने का प्रयास किया गया. इस दौरान काफी परेशानी हुई. जिसको लेकर 3 सौ अज्ञात और पांच लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. वहीं तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया अन्य की पहचान कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.

"एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर के विरोध में बुधवार को शहर के सभी चौक चौराहों को एससी-एससी संगठन के सदस्य सड़क पर उतर कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान स्कूली बस को रोकने व दुकानें बंद और सड़क जाम करने से काफी परेशानी हुई. जिसको लेकर 3 सौ अज्ञात और पांच लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया."-ओपी चौहान, नगर थानाध्यक्ष

सीसीटीवी फुटेज से उपद्रवियों की हो रही पहचान:उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने बंद के क्रम में ईस्ट वेस्ट कारीडोर एनएच 27 को जिले के भोजपुरवा के पास तथा बंजारी मोड के पास घंटों जाम कर प्रदर्शन किया गया था. नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान के बयान पर पुलिस ने गुरुवार को पांच नामजद व 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उन्हें गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उधर, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान में जुट गई है.

ये भी पढ़ें

मेरे होते आरक्षण में बदलाव संभव नहीं, चिराग पासवान ने विपक्ष को लिया आड़े हाथ - Union Minister Chirag Paswan

'भारत बंद करने वाले लोग स्वार्थी', बोले मांझी- 'छोटे भाई की प्रगति नहीं चाहता बड़ा भाई' - bharat bandh 2024

'भारी मिस्टेक हो गया, ब्लंडर हो गया सर' पटना में SDM साहब को पड़ी लाठी..! - Patna SDM lathicharge

ABOUT THE AUTHOR

...view details